Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

सोमवार, 25 जनवरी 2021

फैराडे के विद्युत-चुंबकीय प्रेरण के नियम|faraday’s laws of electromagnetic induction

फैराडे के विद्युत-चुंबकीय प्रेरण के नियम(faraday’s laws of electromagnetic induction) :

आज की इस पोस्ट में हम physics के महत्वपूर्ण टॉपिक faraday’s laws of electromagnetic induction in hindi के बारे में पढ़ने वाले है|  इससे पहले वाले पोस्ट में हम विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना और फैराडे ने चुंबक और कुंडली के साथ जो प्रयोग किए थे उनके बारे में हम पढ़ चुके हैं|👇

विद्युत-चुंबकीय प्रेरण(electromagnetic induction) 

फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम(farade ke Vidyut chumbkiya preran ke Niyam) :

फैराडे ने चुंबक और कुंडली के साथ जो प्रयोग किए उन प्रयोगों के आधार पर विद्युत चुंबकीय प्रेरण से संबंधी दो नियमों का प्रतिपादन किया जिन्हें फैराडे के विद्युत -चुंबकीय प्रेरण के नियम कहते हैं|

प्रथम नियम :- जब किसी परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन किया जाता है तो उस परिपथ में एक विद्युत वाहक बल(e.m.f) प्रेरित हो जाता है| इसका अस्तित्व उस समय तक रहता है जब तक कि चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता रहता है|

द्वितीय नियम :- प्रेरित विद्युत वाहक बल चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर के अनुक्रमानुपाती होता है|

 माना किसी क्षण किसी परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स Φ1 है तथा t  सेकण्ड बाद उससे बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स का मान Φ2 हो जाता है|

इसलिए चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर = Φ2 -Φ1 / t

फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के द्वितीय नियम से,

प्रेरित विद्युत वाहक बल ∝ चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर

                       e      ∝   Φ2 - Φ1 / t

                       e  =  -K (Φ2 - Φ1 / t) 

  जहाँ K  एक नियतांक है|

  S. I  पद्धति में K = 1  रखने पर

                      e  =  -  (Φ2 - Φ1 / t) … … (1) 

यदि ∆t  समय में चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन ∆Φ हो, तो समीकरण (1) से

                     e  =  - ∆Φ/ ∆t

यहाँ ऋणात्मक चिन्ह यह दर्शाता है कि प्रेरित विद्युत वाहक बल चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन का विरोध करता है|

अगर दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|

Class 12th physics notes in hindi👇

स्थिर वैद्युत(electrostatics) objective type question

> धारा विद्युत(current electricity) objective

गतिमान आवेश और चुंबकत्व objective

>आवेश की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र

आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण

विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण

विद्युत फ्लक्स की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र

चुंबकीय फ्लक्स की परिभाषा, मात्रक और विमीय सूत्र

विद्युत बल रेखाएं और उनके गुण

कूलॉम का नियम

विभव और विभवांतर की परिभाषा मात्रक और विमीय सूत्र

विद्युत धारा की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र

प्रतिरोध और प्रतिरोधकता

धारिता की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र

प्रकाश का परावर्तन और उसके नियम

प्रकाश का अपवर्तन और उसके नियम

प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

दर्पण की परिभाषा ,प्रकार और उपयोग

क्रांतिक कोण की परिभाषा तथा क्रांतिक कोण और अपवर्तनांक में संबंध

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

50 gk one linear questions in hindi|सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर most gk questions with answers part-2

50 gk one linear questions in hindi|सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर most gk questions with answers part-2 आज की इस पोस्ट में हम  general knowledg...

Popular post