फैराडे के विद्युत-चुंबकीय प्रेरण के नियम(faraday’s laws of electromagnetic induction) :
आज की इस पोस्ट में हम physics के महत्वपूर्ण टॉपिक faraday’s laws of electromagnetic induction in hindi के बारे में पढ़ने वाले है| इससे पहले वाले पोस्ट में हम विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना और फैराडे ने चुंबक और कुंडली के साथ जो प्रयोग किए थे उनके बारे में हम पढ़ चुके हैं|👇
> विद्युत-चुंबकीय प्रेरण(electromagnetic induction)
फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम(farade ke Vidyut chumbkiya preran ke Niyam) :
फैराडे ने चुंबक और कुंडली के साथ जो प्रयोग किए उन प्रयोगों के आधार पर विद्युत चुंबकीय प्रेरण से संबंधी दो नियमों का प्रतिपादन किया जिन्हें फैराडे के विद्युत -चुंबकीय प्रेरण के नियम कहते हैं|
प्रथम नियम :- जब किसी परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन किया जाता है तो उस परिपथ में एक विद्युत वाहक बल(e.m.f) प्रेरित हो जाता है| इसका अस्तित्व उस समय तक रहता है जब तक कि चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता रहता है|
द्वितीय नियम :- प्रेरित विद्युत वाहक बल चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर के अनुक्रमानुपाती होता है|
माना किसी क्षण किसी परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स Φ1 है तथा t सेकण्ड बाद उससे बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स का मान Φ2 हो जाता है|
इसलिए चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर = Φ2 -Φ1 / t
फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के द्वितीय नियम से,
प्रेरित विद्युत वाहक बल ∝ चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर
e ∝ Φ2 - Φ1 / t
e = -K (Φ2 - Φ1 / t)
जहाँ K एक नियतांक है|
S. I पद्धति में K = 1 रखने पर
e = - (Φ2 - Φ1 / t) … … (1)
यदि ∆t समय में चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन ∆Φ हो, तो समीकरण (1) से
e = - ∆Φ/ ∆t
यहाँ ऋणात्मक चिन्ह यह दर्शाता है कि प्रेरित विद्युत वाहक बल चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन का विरोध करता है|
अगर दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
Class 12th physics notes in hindi👇
> स्थिर वैद्युत(electrostatics) objective type question
> धारा विद्युत(current electricity) objective
> गतिमान आवेश और चुंबकत्व objective
>आवेश की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण
> विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण
> विद्युत फ्लक्स की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> चुंबकीय फ्लक्स की परिभाषा, मात्रक और विमीय सूत्र
> विद्युत बल रेखाएं और उनके गुण
> विभव और विभवांतर की परिभाषा मात्रक और विमीय सूत्र
> विद्युत धारा की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र
> धारिता की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र
> प्रकाश का परावर्तन और उसके नियम
> प्रकाश का अपवर्तन और उसके नियम
> प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
> दर्पण की परिभाषा ,प्रकार और उपयोग
> क्रांतिक कोण की परिभाषा तथा क्रांतिक कोण और अपवर्तनांक में संबंध
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें