विद्युत धारा क्या है? परिभाषा,मात्रक विमीय सूत्र|electric current in hindi
आज की इस पोस्ट में हम physics (भौतिक विज्ञान) के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक विद्युत धारा के बारे में पढ़ने वाले है| इसमें हम विद्युत धारा की परिभाषा, विद्युत धारा का मात्रक और विमीय सूत्र तथा विद्युत धारा कितने प्रकार की होती है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे|
विद्युत धारा किसे कहते है(Vidyut Dhara Kise Kahate Hain):
विद्युत धारा को अगर आसान भाषा में समझे तो आपने पानी को बहते हुए देखा होगा| पानी हमेशा उच्च तल से निम्न तल की और बहता है इसी प्रकार किसी चालक में आवेश उच्च विभव से निम्न विभव की और प्रवाहित होता है और आवेश का यही प्रवाह विद्युत धारा कहलाता है|
विद्युत धारा मुक्त इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह होती है| हम जानते हैं किसी बंद परिपथ ( closed circuit) में मुक्त इलेक्ट्रॉन बैटरी के ऋण ध्रुव से धन ध्रुव की ओर प्रवाहित होते हैं तो विद्युत धारा धन ध्रुव से ऋण ध्रुव की ओर प्रवाहित होगी|
विद्युत धारा की परिभाषा(Vidyut Dhara ki paribhasha)
किसी चालक में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं|या
किसी चालक के किसी परिच्छेद से एकांक समय में आवेश की जितनी मात्रा प्रवाहित होती है उसे विद्युत धारा कहते हैं|
विद्युत धारा का सूत्र(Vidyut Dhara ka sutra):
सूत्र- विद्युत धारा = आवेश/ समययदि एकांक समय t में प्रवाहित होने वाला आवेश Q हो, तो
विद्युत धारा I =Q/t
विद्युत धारा का मात्रक और विमीय सूत्र(Vidyut Dhara ka matrak aur vimiy Sutra):
S.I. पद्धति में विद्युत धारा का मात्रक एम्पियर (Ampere) है|विद्युत धारा का विमीय सूत्र – [A]
1 एम्पियर धारा की परिभाषा
यदि Q = 1 कूलॉम
t = 1 सेकण्ड
तब सूत्र I = Q/t से,
I = 1 कूलॉम/ 1 सेकण्ड
I = 1 एम्पियर
यदि किसी चालक से 1 सेकंड में 1 कूलॉम आवेश प्रवाहित होता है तो उसमें बहने वाली धारा का मान 1 एंपियर होगा |
विद्युत धारा के प्रकार|Types of electric current
विद्युत धारा मुख्यतः दो प्रकार की होती है-1. दिष्ट धारा ( direct current)
2. प्रत्यावर्ती धारा ( alternating current)
Electric current in hindi |
1. दिष्ट धारा ( direct current) – वह धारा जिसकी दिशा और परिमाण दोनों समय के साथ अपरिवर्तित रहते हैं उसे दिष्ट धारा कहते हैं | चित्र(b)
2. प्रत्यावर्ती धारा ( alternating current) – वह विद्युत धारा जिसका परिमाण एवं दिशा दोनों समय के साथ परिवर्तित होते रहते हैं प्रत्यावर्ती धारा कहलाती हैं| चित्र ( a)
प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर/गुण(pratyavarti Dhara aur dist Dhara Mein antar)
प्रत्यावर्ती धारा –1. इस धारा की दिशा और परिमाण दोनों समय के साथ परिवर्तित होते हैं |
2. इस धारा में ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जा सकता है |
3. यह धारा चुंबकीय और रासायनिक प्रभाव प्रदर्शित नहीं करती है केवल उष्मीय प्रभाव प्रदर्शित करती है |
4. इस धारा को मापने वाले उपकरण धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित होते हैं |
5. विद्युत चुंबक बनाने में इस धारा का उपयोग नहीं किया जा सकता है |
6. विद्युत लेपन में इस धारा का उपयोग नहीं किया जा सकता है|
7. समान वोल्टेज की प्रत्यावर्ती धारा दिष्ट धारा से अधिक खतरनाक होती है |
दिष्ट धारा –
1. इस धारा की दिशा और परिमाण समय के साथ अपरिवर्तित रहते हैं|
2. इस धारा में ट्रांसफार्मर का उपयोग नहीं किया जा सकता है |
3. यह धारा चुंबकीय, रासायनिक और ऊष्मीय तीनों प्रभाव प्रदर्शित करती है |
4. इस धारा को मापने वाले उपकरण धारा के चुंबकीय प्रभाव पर आधारित होते हैं |
5. विद्युत चुंबक बनाने में इस धारा का उपयोग किया जाता है|
6. विद्युत लेपन में इस धारा का उपयोग किया जाता है |
7. यह धारा प्रत्यावर्ती धारा से कम खतरनाक होती है |
विद्युत धारा से संबंधित प्रश्न(electric current important questions):
1. विद्युत धारा का S.I. मात्रक – एंपियर2. विद्युत धारा का विमीय सूत्र – [A]
3. विद्युत धारा को मापने का उपकरण– अमीटर(Ammeter)
4. आवेश का S.I. मात्रक – कूलॉम
5. विद्युत धारा है - मुक्त इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह
6. प्रत्यावर्ती धारा की खोज किसने की – निकोला टेस्ला
7. घरों में आने वाली विद्युत धारा कौन सी है - प्रत्यावर्ती धारा
8. हमारे घरों में आने वाली प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी होती है – 50Hz
9. प्रत्यावर्ती धारा (AC) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने की युक्ति को क्या कहते हैं – दिष्टकारी (Rectifier)
10. ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है - अन्योन्य प्रेरण
11. किसी परिपथ में धारा का पता लगाने के लिए किसे लगाया जाता है – धारामापी ( galvanometer)
12. किसी परिपथ में धारा का मापन करने के लिए किसे लगाया जाता है – अमीटर(Ammeter)
13. आदर्श अमीटर का प्रतिरोध कितना होता है – शून्य
14. अमीटर को परिपथ में कौन से क्रम में जोड़ा जाता है – श्रेणी क्रम में
15. विभवांतर का मापन करने के लिए लगाया जाता है- वोल्टमीटर
16. आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है – अनंत
17. वोल्टमीटर को परिपथ में कौन से क्रम में जोड़ा जाता है- समांतर क्रम में
18. विद्युत शक्ति ( electric power) का मात्रक है – वॉट
19. विद्युत बल्ब के आविष्कारक कौन है - थॉमस ऐल्वा एडिसन
20. वह युक्ति जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है – डायनेमो (जनित्र)
Class 12th Physics notes in hindi medium👇
> स्थिर वैद्युत(electrostatics) objective type question
> धारा विद्युत(current electricity) objective
> गतिमान आवेश और चुंबकत्व objective
>आवेश की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण
> विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण
Thanks for sharing your knowledge
जवाब देंहटाएंHitfitpakistan.com
Amp ka formula ac current
जवाब देंहटाएं