विद्युत क्षेत्र,विद्युत क्षेत्र की तीव्रता,विद्युत द्विध्रुव और विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण|Class 12 physics ncert solutions in hindi
आज इस पोस्ट में हम class 12th physics के महत्वपूर्ण टॉपिक विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव और विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण के बारे में पढ़ने वाले हैं| अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
Class 12th physics in hindi |
विद्युत क्षेत्र किसे कहते हैं(electric field in hindi) :
परिभाषा-“किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जहां तक उसका प्रभाव होता है, विद्युत क्षेत्र कहलाता है|”
वह आवेश जो विद्युत क्षेत्र उत्पन्न करता है स्त्रोत आवेश कहलाता है तथा स्त्रोत आवेश से उत्पन्न क्षेत्र के प्रभाव का परीक्षण करने वाले आवेश को परीक्षण आवेश कहते हैं|
[किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें किसी अन्य आवेश को रखने पर वह आकर्षण या प्रतिकर्षण बल (विद्युत बल) का अनुभव करता है विद्युत क्षेत्र कहलाता है|]
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता( electric field intensity in hindi) :
परिभाषा-“ विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर स्थित एकांक धन आवेश जितने बल का अनुभव करता है उसे उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं|”
यह एक सदिश राशि है| इसकी दिशा वही होती है जो एकांक धन आवेश पर लगने वाले बल की दिशा होती है|
यदि विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर रखे परीक्षण धन आवेश qo पर लगने वाला बल F हो, तो उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का सूत्र:- E = F/qo
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक( vidyut kshetra ka matrak):-
E का मात्रक =बल का मात्रक/ आवेश का मात्रक
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक = न्यूटन/कूलॉम
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र:-
E का विमीय सूत्र = बल का विमीय सूत्र/ आवेश का विमीय सूत्र
= MLT-² / AT
= MLT-³ A-¹
वैद्युत द्विध्रुव किसे कहते हैं(electric dipole in hindi) :
परिभाषा -“वह निकाय जिसमें दो बराबर और विजातीय आवेश एक- दूसरे से अल्प दूरी पर स्थित हो, तो इस निकाय को वैद्युत द्विध्रुव कहते हैं|”
+q• 2l • -q
चित्र में एक वैद्युत द्विध्रुव प्रदर्शित किया गया है जो +q और -q आवेशों से बना हुआ है| दोनों आवेशों के बीच की दूरी 2l है|
[Note:- दोनों आवेशों के बीच की अल्प दूरी को द्विध्रुव की प्रभावी लंबाई कहते हैं |
द्विध्रुव की प्रभावी लंबाई = 2l ]
वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण किसे कहते हैं (electric dipole moment in hindi) :
वैद्युत द्विध्रुव के किसी एक आवेश और उनके बीच की दूरी( प्रभावी लम्बाई) के गुणनफल को वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते हैं| इसे p से प्रदर्शित करते हैं|
यदि वैद्युत द्विध्रुव के आवेश +q और -q के बीच की प्रभावी लंबाई 2l हो, तो
वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण= आवेश × प्रभावी लंबाई
सूत्र :- वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण p = q × 2l
मात्रक:-
वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक = आवेश का मात्रक × लंबाई का मात्रक
वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक = कूलॉम-मीटर
विमीय सूत्र:-
वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का विमीय सूत्र = आवेश का विमीय सूत्र × लंबाई का विमीय सूत्र
= AT × L
= [M°LTA]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें