current electricity class 12 notes objective type question
आज इस पोस्ट में हम class 12th physics objective type questions के बारे में पढ़ने वाले हैं | physics और competition exam से संबंधित सभी notes आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएंगे| अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
Current electricity |
Chapter-3 current electricity
1.विद्युत धारा का S. I मात्रक- एंपियर
2.विद्युत धारा का विमीय सूत्र –[A]
3.विद्युत धारा का सूत्र- I = Q/t
4.विद्युत धारा कौन सी राशि है- आदिश राशि
5.प्रतिरोध का S. I मात्रक- ओम
6.प्रतिरोध का विमीय सूत्र- [ML²T-³A-²]
7.प्रतिरोध का सूत्र- R= V/I (ओम के नियम से)
8.ओम का नियम केवल किसके लिए सत्य है- धातु चालकों के लिए
9.ओमीय प्रतिरोध है- तांबे का तार
10.यदि 2 ओम परिमाण वाले दो प्रतिरोधों को समांतर क्रम में जोड़ा जाए तो परिणामी प्रतिरोध होगा- 1 ओम
11.विशिष्ट प्रतिरोध का S. I मात्रक- ओम-मीटर
12.विशिष्ट प्रतिरोध का विमीय सूत्र-[ML³T-³A-²]
13.एक तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है- पदार्थ पर
14.किसी पदार्थ के विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को कहते हैं- विशिष्ट चालकता
15.विशिष्ट चालकता का मात्रक- 1/ओम-मीटर या म्हो/मीटर
16.विशिष्ट चालकता का विमीय सूत्र- [M-¹L-³T³A²]
17.धारा घनत्व कौन सी राशि है – सदिश
18.धारा घनत्व का मात्रक- एम्पियर/मीटर²
19.धारा घनत्व का विमीय सूत्र-[M°L-²T°A]
20.अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-अनंत
class 12 physics notes in hindi/physics notes in hindi
21.कम ताप पर किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता का एकदम शून्य हो जाना क्या कहलाता है- अतिचालकता
22.अतिचालकता की खोज किसने की-केमरलिंग ओन्स
23.किसी चालक में विद्युत प्रवाह है- मुक्त इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह
24.अर्द्धचालकों और विद्युत अपघट्यों का प्रतिरोध ताप गुणांक होता है – ऋणात्मक
25.मीटर सेतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है- व्हीटस्टोन सेतु
26.किरचॉफ के नियमानुसार किसी संधि पर मिलने वाली समस्त धाराओं का बीजीय योग होता है – शून्य
27.किरचॉफ का प्रथम नियम किस पर आधारित है- आवेश संरक्षण
28.किरचॉफ का द्वितीय नियम किस पर आधारित है- ऊर्जा संरक्षण
29.मीटर सेतु का तार किसका बना होता है- कॉन्स्टैंटन या मैगनीन
30.विद्युत सेल स्त्रोत है- विद्युत ऊर्जा का
31.नी-फे सेल का आविष्कार किसने किया था- एडीसन
32.प्राथमिक सेल के उदाहरण- साधारण वोल्टीय सेल, लेक्लांशी सेल, शुष्क सेल, डेनियल सेल
33.द्वितीयक सेल के उदाहरण- सीसा संचायक सेल, नी-फे सेल (एडीसन संचायक सेल)
34.लेक्लांशी सेल में कौन सा पदार्थ विध्रुवक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है- मैंगनीज डाइऑक्साइड (MnO₂)
35.निम्न में से कौन-सा द्रव विद्युत का सुचालक है, किंतु अपघट्य नहीं- पारा
36.सेल के खुले परिपथ में उसके ध्रुवों के मध्य महत्तम विभवांतर को __ कहते हैं- विद्युत वाहक बल
37.टर्मिनल विभवांतर हमेशा विद्युत वाहक बल से होता है- कम
38.विभवमापी के तार के प्रति एकांक लंबाई में विभव का जो पतन होता है उसे __ कहते हैं- विभव प्रवणता
39.विभव प्रवणता का S. I मात्रक- वोल्ट/मीटर
40.विभवमापी एक __ वोल्टमीटर है – आदर्श
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें