Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

रविवार, 3 जनवरी 2021

Class 12th physics objective in hindi|गतिमान आवेश और चुंबकत्व

Class 12th physics chapter 4|गतिमान आवेश और चुंबकत्व

आज इस पोस्ट में हम ncert physics class 12th objective type questions के बारे में पढ़ने वाले हैं| physics और competition exam से संबंधित सभी notes आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएंगे| अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|

Class 12th physics objective in hindi|गतिमान आवेश और चुंबकत्व
Physics objective type questions

moving charges and magnetism class 12 in hindi

1. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का S.I  मात्रक है- टेसला या वेबर/मीटर² या न्यूटन/एम्पियर-मीटर

2. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का C. G. S  मात्रक है- गॉस या ओर्स्टेड

3. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता कौन सी राशि है - सदिश राशि

4. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र-[ML°T-²A-¹]

5. चुंबकीय फ्लक्स का S.I  मात्रक है- वेबर

6. चुंबकीय फ्लक्स का C. G. S  मात्रक है- मैक्सवेल

7. चुंबकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र है-[ML²T-²A-¹]

8. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने की थी- ओर्स्टेड ने

9. किसी परिपथ में धारा मापने के लिए लगाते हैं- अमीटर

10. एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध होता है- शून्य

11. अमीटर को परिपथ में लगाया जाता है-  श्रेणी क्रम में

12. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है- अनंत

13. वोल्टमीटर को परिपथ में लगाया जाता है-  समांतर क्रम में

14. धारामापी को अमीटर में कैसे परिवर्तित करते हैं- धारामापी की कुंडली के साथ समांतर क्रम में अल्प प्रतिरोध का तार जोड़कर

15. धारामापी को वोल्टमीटर में कैसे परिवर्तित करते हैं- धारामापी की कुंडली के साथ श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध का तार जोड़कर

कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

16. गतिमान(त्वरित) आवेश उत्पन्न करता है-  विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र

17. त्वरित आवेश उत्पन्न करता है-  विद्युत चुंबकीय तरंगे

18. स्थिर आवेश उत्पन्न करता है-  केवल विद्युत क्षेत्र

19. धारावाही परिनालिका किसकी तरह व्यवहार करती है- दण्ड चुंबक

20. एक समान चुंबकीय क्षेत्र में एक आवेशित कण लंबवत प्रवेश करता है तो उसका पथ कैसा होगा- वृत्तीय

21. एक समान विद्युत क्षेत्र में एक आवेशित कण लंबवत प्रवेश करता है तो उसका पथ कैसा होगा- परवलयाकार

22. शण्ट किसे कहते हैं- धारामापी की कुंडली को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए इसके साथ समांतर क्रम में एक अल्प प्रतिरोध का तार जोड़ दिया जाता है जिसे शण्ट या पार्श्ववाही कहते हैं|

23. दो धारावाही चालक एक-दूसरे को कब आकर्षित करते हैं- जब धारा की दिशा समान होती है|

24. दो धारावाही चालक एक-दूसरे को कब प्रतिकर्षित करते हैं- जब धारा की दिशा विपरीत होती है|

25.  साइक्लोट्रॉन का आविष्कार किसने किया- ई. ओ. लॉरेंस

26. धारावाही वृत्तीय कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र उसके तल के _____ होता है- लम्बवत्

27. साइक्लोट्रॉन की सहायता से ____ को त्वरित नहीं किया जा सकता है- इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

28. विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव क्या है - किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर चालक के चारों और चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है| इस घटना को विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव कहते हैं|

29. चुंबकीय क्षेत्र में गतिशील आवेशित कण पर लगने वाले बल को क्या कहते हैं -  लॉरेंज बल

30. चुंबकीय क्षेत्र में आवेशित कण पर लगने वाला लॉरेंज बल-  F = qvBsinθ 

31. चुंबकीय क्षेत्र में धारावाही चालक पर लगने वाला बल- F = ilBsinθ 

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

trimasik pariksha paper class 12th physics objective solution|कक्षा 12वीं त्रैमासिक परीक्षा पेपर सॉल्यूशन भौतिक विज्ञान 2024

trimasik pariksha paper class 12th physics objective solution|कक्षा 12वीं त्रैमासिक परीक्षा पेपर सॉल्यूशन भौतिक विज्ञान 2024 आज की इस पोस्ट ...

Popular post