class 12 physics notes in hindi
आज इस पोस्ट में हम class 12th physics objective type questions के बारे में पढ़ने वाले हैं | physics और competition exam से संबंधित सभी notes आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएंगे| अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
Physics notes |
Class 12th physics chapter 1 ( विद्युत आवेश एवं क्षेत्र)
1.दो सजातीय आवेशों के बीच लगने वाला बल- प्रतिकर्षण बल
2.दो विजातीय आवेशों के बीच लगने वाला बल- आकर्षण बल
3.आवेश का मात्रक- कूलॉम
4.आवेश का विमीय सूत्र- AT
5.विद्युत आवेश कौन सी राशि है- अदिश राशि
6.विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का SI मात्रक- न्यूटन/ कूलॉम ( E=F/q)
7.विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र- MLT-³A-¹
8.विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कौन सी राशि है - सदिश राशि
9.किसी बिंदु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है| ( E ∝ 1/r² )
10.किसी द्विध्रुव के कारण अक्षीय व निरक्षीय स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता दूरी के घन के व्युत्क्रमानुपाती होती है| ( E ∝ 1/r³ )
11.इलेक्ट्रॉन (e) पर आवेश- 1. 6 × 10-19 कूलॉम ऋणावेश
12.प्रोटान ( P) पर आवेश- 1.6 × 10-19 कूलॉम धनावेश
13. न्यूट्रॉन (n) पर आवेश- शून्य ( उदासीन)
14.एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या- 6.25 × 10^18
15.ε० का मान- 8.85 × 10-¹² कूलॉम²/न्यूटन-मीटर²
16.एक वैघुत द्विध्रुव (Electric Dipole) पर नेट आवेश होता है-शून्य
17.विधुत द्विध्रुव आघूर्ण (Electric Dipole Moment) का मात्रक- कूलॉम-मीटर (p= q× 2l )
18.विधुत द्विध्रुव आघूर्ण का विमीय सूत्र- M°LTA
19.विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण एक राशि है - सदिश राशि
20.धातु का परावैद्युतांक ( Dielectric constant) होता है- अनंत
21.वायु तथा निर्वात का परावैद्युतांक होता है – 1
22.पानी का परावैद्युतांक होता है- 81
23.विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी क्षेत्रफल से अभिलम्बवत् गुजरने वाली कुल बल रेखाओं की संख्या को कहते हैं - विद्युत फ्लक्स (Electric Flux)
24.विद्युत फ्लक्स (Electric flux) का SI मात्रक - न्यूटन- मीटर²/कूलॉम
25.विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र- ML³T-³A-¹
26.विद्युत फ्लक्स कौन सी राशि है - अदिश राशि
27.यदि पृष्ठ विद्युत क्षेत्र के समांतर हो तो पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स होगा - शून्य
28.यदि पृष्ठ विद्युत क्षेत्र के लम्बवत हो तो पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स होगा - अधिकतम (ES)
29.किसी बंद पृष्ठ के अंदर 1 कूलॉम धन आवेश हो तो उससे होकर गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स होगा - 1/ ε०
Class 12th physics chapter 2 ( विद्युत विभव तथा धारिता)
30.विभव और विभवांतर का मात्रक - वोल्ट या जूल/कूलॉम ( V=W/q)
31.विभव और विभवांतर का विमीय सूत्र – ML²T-³A-¹
32.विभव कौन सी राशि है - अदिश राशि
33.पृथ्वी का विभव माना जाता है – शून्य
34.विद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में विद्युत विभव का मान होता है - शून्य
35.किसी आवेश को विद्युत क्षेत्र के लंबवत ले जाने में किया गया कार्य होगा- शून्य
36.वह पृष्ठ जिसके प्रत्येक बिंदु पर विभव का मान समान रहता है – समविभव पृष्ठ
37.इलेक्ट्रॉन वोल्ट(eV) मात्रक है-ऊर्जा का
38.1ev = 1.6× 10^-19 जूल
39.धारिता का मात्रक - फैरड या कूलॉम/वोल्ट
40.धारिता का विमीय M-¹L-²T⁴A²
41.गोलीय चालक की धारिता का सूत्र- C= 4πε0R
42.गोलीय चालक की धारिता उसकी त्रिज्या के समानुपाती होती है|
43.1 वोल्ट = 1/300 स्थैत-वोल्ट
44.1 फैरड = 9 × 10¹¹ स्थैत-फैरड
45. समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता - C =kε0A/d
46. समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने पर उसकी विद्युत धारिता का मान- कम हो जाता है
47. जब धारिता के मान को बढ़ाना हो तो संधारित्र किस क्रम में जोड़ना चाहिए- समांतर क्रम में
48. जब धारिता के मान को कम करना हो तो संधारित्र किस क्रम में जोड़ना चाहिए - श्रेणी क्रम में
49. 3μF के तीन संधारित्र समांतर क्रम में जुड़े हैं तो तुल्य धारिता होगी -9 μF
50. 3μF के तीन संधारित्र श्रेणी क्रम में जुड़े हैं तो तुल्य धारिता होगी - 1μF
51. विद्युत विभव राशि है - अदिश
Class 12th physics notes in hindi medium 👇
इनके बारे में भी पढ़े:
> आवेश की परिभाषा |मात्रक |विमीय सूत्र
> विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा|मात्रक |विमीय सूत्र
> आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण
> विद्युत फ्लक्स| मात्रक |विमीय सूत्र
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें