विद्युत विभव और विभवांतर|Vidyut Vibhav aur vibhavantar:
आज इस पोस्ट में हम class 12th physics के महत्वपूर्ण टॉपिक विद्युत विभव और विभवांतर के बारे में पढ़ने वाले हैं| अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
विद्युत विभव की परिभाषा(Vidyut Vibhav ki paribhasha) :
अनंत पर स्थित किसी परीक्षण आवेश को विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी बिंदु तक लाने में जितना कार्य करना पड़ता है, उसे उस बिन्दु का विद्युत विभव कहते हैं| इसे V से प्रदर्शित करते हैं|
विद्युत विभव कौन सी राशि है?
विद्युत विभव एक अदिश राशि है| इसमें केवल परिमाण की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं|
विद्युत विभव का सूत्र(Vidyut Vibhav ka sutra) :
विद्युत विभव V = W / qo
[ जहाँ W= अनंत से परीक्षण आवेश को विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य|
qo= परीक्षण आवेश ]
विद्युत विभव का si मात्रक(vidyut vibhav ka si matrak kya hai):
विद्युत विभव का मात्रक= कार्य का मात्रक/ आवेश का मात्रक
विभव का मात्रक = जूल/कूलॉम या वोल्ट
विद्युत विभव का विमीय सूत्र(vidyut vibhav ka vimiy sutra):
विभव का विमीय सूत्र= कार्य का विमीय सूत्र/ आवेश का सूत्र
= ML²T-² / AT
=[ ML²T-³A-¹ ]
विभव को प्रभावित करने वाले कारक(Vibhav ko prabhavit Karne Wale Karak) :
1.आवेश की मात्रा- किसी चालक को जितना अधिक आवेश दिया जाता है उसका विभव उतना ही अधिक हो जाता है|
2.चालक का क्षेत्रफल- आवेश स्थिर रहने पर चालक का क्षेत्रफल बढ़ाने पर उसके विभव का मान कम हो जाता है
3.चालक के समीप अन्य चालक की उपस्थिति- आवेशित चालक के समीप अन्य चालक लाने पर उसके विभव का मान कम हो जाता है|
4.चालक के चारों ओर का माध्यम- चालक के चारों ओर K परावैद्युतांक का माध्यम होने पर उसका विभव कम हो जाता है|
विभवांतर की परिभाषा(vibhavantar ki paribhasha) :
विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में जितना कार्य करना पड़ता है उसे उन दोनों बिंदुओं के बीच का विभवांतर कहते हैं|
सूत्र:- V = W/ qo
विभवांतर एक अदिश राशि है|
विभवांतर का मात्रक(vibhavantar ka si matrak) :
विभवांतर का मात्रक =कार्य का मात्रक/आवेश का मात्रक
= जूल/कूलॉम या वोल्ट
विभवांतर का विमीय सूत्र(vibhavantar ka vimiy sutra) :
विभवांतर का विमीय सूत्र=कार्य का विमीय सूत्र/आवेश का विमीय सूत्र
= ML²T-² / AT
=[ ML²T-³A-¹ ]
Class 12th physics in hindi:
> विद्युत फ्लक्स | मात्रक| विमीय सूत्र
> आवेश संरक्षण और आवेश का क्वाण्टीकरण
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें