कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर सॉल्यूशन|class 12th physics half yearly exam paper objective solution
आज की इस पोस्ट में हमने कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान (physics )अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर (physics ardhvaarshik paper ) में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर को समाहित किया है|
यदि किसी प्रश्न में doubt हो तो comment करें|
![कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर सॉल्यूशन|class 12th physics half yearly exam paper objective solution कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर सॉल्यूशन|class 12th physics half yearly exam paper objective solution](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiM0f-_6gjb1YdK8l6jBaGadrG8lKDbmholQPktGkDaD3EjXSsJ1SXBeuMfHZk7XQUfkQoFhTsaC_AGDS2YuzJUQ-iQhcto1s3a6F_zbrS_wVN3c7OVzxammKvHnM3envLiUeh8I_y0ySGZRirBw5EAnfiO9W6PURP-gi8XB_r9KS-VtEnGH1ytE63WJe0/w320-h180/20241210_102634.webp) |
Physics paper objective |
Class 12th physics half yearly paper solution|mp board class 12th physics paper objective solution
प्र.1 प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए|
(a) एक प्राथमिक सेल का विद्युत वाहक बल 2 वोल्ट है. जब इसे लघुपथित कर देते हैं तो वह 4 एम्पियर की धारा देता है. इसका आंतरिक प्रतिरोध है -
(i) 0.5 ओम
(ii) 5 ओम
(iii) 2 ओम
(iv) 8 ओम
उत्तर - 0.5 ओम
(b) दो आवेशित वस्तुओं को एक चालक तार से जोड़ने पर उनके बीच विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है. यदि उनके
(i) आवेश समान हैं
(ii) धारितायें समान हैं
(iii) विभव समान हैं
(iv) प्रतिरोध समान हैं
उत्तर - विभव समान हैं
(c) एक समान विद्युत क्षेत्र में में रखे द्विध्रुव आघूर्ण में वाले विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा होगी
(i) pE
(ii) pE(1-cose)
(iii) -pE cose
(iv) pE sine
उत्तर - -pE cose
d) परमाणु क्रमांक से तात्पर्य है-
(i) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या
(ii) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों व प्रोटॉनों की संख्या का योग
(iii) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या
(e) हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम उत्तेजन ऊर्जा 10.2 eV है, अवशोषित फोटॉन की तरंगदैर्ध्य होगी
(i) 1215Å
(ii) 6563Å
(iii) 18751Å
(iv) 40500À
उत्तर - 1215Å
(f) बोर कक्षा की त्रिज्याओं में अनुपात होता है
(i) 1:2:3
(ii) 2:4:9
(iii) 1:4:9
(iv) 1:3:5
उत्तर - 1:4:9
प्र.2 उचित शब्द के द्वारा रिक्त स्थान की पूर्ति कर लिखिए -
(a) समविभव पृष्ठ के किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता पृष्ठ के लंबवत होती है।
(b) शण्ट धारामापी की सुग्राहिता को कम कर देता है।
(c) किसी सेल का आंतरिक प्रतिरोध कम करने से, उसके टर्मिनलों के बीच विभवान्तर बढ़ जाता है।
(d) प्रेरण प्रतिघात XL का S.I. पद्धति में मात्रक ओम है।
(e) प्रकाश तरंगों की आवृत्ति 10¹⁴ Hz कोटि की होती है।
(f) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुंबकीय तरंगें गामा तरंगें हैं।
प्र.3 सत्य अथवा असत्य लिखिए-
(a) हाइड्रोजन परमाणु की मूल कक्षा की त्रिज्या 0.53Å होती है।- सत्य
(b) बोर मॉडल के अनुसार, परमाणु में उच्च कक्षा में इलेक्ट्रॉन की चाल अधिक होती है।- असत्य
(c) डी-ब्रोगली तरंगें विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं। - असत्य
(d) ध्वनि तरंगें विद्युत चुम्बकीय तरंगें नहीं है। - सत्य
(e) गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या उसकी फोकस दूरी की आधी होती है। - असत्य
प्र.4 स्तम्भ अ को स्तम्भ 'ब' से मिलाकर सही जोडी बनाइए [ उत्तर]
(a) लॉरेन्ज बल. - qvBsinθ
(b) बायो-सेवार्ट नियम - dB = μ0Idlsinθ/4πr²
(c) धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता - μοnl/2r
(d) सीधे धारावाही चालक के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता - μol/2πr
(e) सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता - 1+D/f
(f) दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता - fo/fe
प्र.5 प्रत्येक प्रश्न का एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए|
(a) उस घटना का नाम लिखिए जो विद्युत चुम्बकीय तरंग की क्वांटम प्रकृति बताती है।
उत्तर - प्रकाश विद्युत प्रभाव
(b) देहली आवृत्ति क्या है?
उत्तर - वह न्यूनतम आवृत्ति होती है जिससे कम आवृत्ति के प्रकाश से धातु से प्रकाश इलेक्ट्रॉन नहीं निकलते चाहे प्रकाश की तीव्रता कितने भी हो|
(C) कौनसी प्रकाश किरण लेंस से बिना विचलित हुए निकलती है।
उत्तर - लेंस के प्रकाशिक केंद्र से गुज़रने वाली प्रकाश की किरण
(d) किस दर्पण से आभासी व बड़ा प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जा सकता है तथा कब?
उत्तर - अवतल दर्पण में| जब वस्तु को अवतल दर्पण के सम्मुख उसके ध्रुव और फोकस के मध्य रखा जाता है तो उसका आभासी और बड़ा प्रतिबिंब प्राप्त होता है|
(e) एक्स किरण की तरंगदैर्ध्य 1Å है। इसकी आवृत्ति कितनी होगी?
उत्तर - 3 × 10¹⁸ Hz
इसके बारे में भी पढ़ें:-
> Class 12th physics model paper objective
> Class 12th physics important questions
> Physics paper 2024 objective