अवतल लेंस और उत्तल लेंस(concave and convex lens)
आज की इस post में हम science के महत्वपूर्ण टॉपिक लेंस(lens) के बारे में पढ़ने वाले है| लेंस किसे कहते हैं? अवतल लेंस और उत्तल लेंस(concave and convex lens in hindi)|
लेंस किसे कहते हैं(lens in hindi )
दो पृष्ठो से घिरे पारदर्शी माध्यम को लेंस कहते हैं, जिसका एक पृष्ठ गोलीय होता है तथा दूसरा पृष्ठ गोलीय या समतल होता है|
लेंस कितने प्रकार के होते हैं?
लेंस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-
1. अवतल लेंस(concave lens)
2. उत्तल लेंस(convex lens)
अवतल लेंस किसे कहते हैं(concave lens in hindi)
ऐसा लेंस जो बीच में से पतला तथा किनारों पर मोटा होता है उसे अवतल लेंस कहते हैं| अवतल लेंस प्रकाश किरणों को फैला देता है, इसीलिए इसे अपसारी लेंस भी कहते हैं|
![]() |
Concave lens image |
अवतल लेंस भी तीन प्रकार के होते हैं-
(I) उभयावतल लेंस(double concave lens) – इस लेंस के दोनों पृष्ठ अवतल होते हैं| चित्र (a)
(II) समतल अवतल लेंस(plano concave lens) – इस लेंस का एक पृष्ठ समतल तथा दूसरा पृष्ठ अवतल होता है| चित्र (b)
(III) उत्तलावतल लेंस(convexo concave lens)- इस लेंस का एक पृष्ठ उत्तल तथा दूसरा पृष्ठ अवतल होता है| चित्र (c)
उत्तल लेंस किसे कहते हैं(convex lens in hindi)
ऐसा लेंस जो बीच में से मोटा तथा किनारों पर पतला होता है उसे उत्तल लेंस कहते हैं| उत्तल लेंस प्रकाश किरणों को अभिकेन्द्रित कर देता है इसलिए इसे अभिसारी लेंस भी कहते हैं|
![]() |
Convex lens image |
उत्तल लेंस भी तीन प्रकार के होते हैं-
(I) उभयोत्तल लेंस(double convex lens)- इस लेंस के दोनों पृष्ठ उत्तल होते हैं| चित्र (a)
(II) समतल उत्तल लेंस(plano convex lens) – इस लेंस का एक पृष्ठ समतल तथा दूसरा पृष्ठ उत्तल होता है| चित्र (b)
(III) अवतलोत्तल लेंस(concavo convex lens) – इस लेंस का एक पृष्ठ अवतल तथा दूसरा पृष्ठ उत्तल होता है| चित्र (c)
लेंस की पहचान(detection of lenses)
लेंस की पहचान हम दो प्रकार से कर सकते हैं-
I. स्पर्श करके- लेंस को स्पर्श करके हम बता सकते हैं कि लेंस उत्तल है या अवतल| जो लेंस बीच में से मोटा तथा किनारों पर पतला है वह उत्तल लेंस होगा| इसके विपरीत यदि लेंस बीच में से पतला तथा किनारों पर मोटा है तो वह अवतल लेंस होगा|
II. प्रतिबिंब देखकर- लेंस को किसी पुस्तक के पन्ने पर रखकर, धीरे-धीरे ऊपर उठाते जाए यदि अक्षर बड़े होते दिखाई दे तो वह उत्तल लेंस होगा और यदि अक्षर छोटे होते दिखाई दे तो वह अवतल लेंस होगा|
लेंस से दूर की वस्तु को देखने पर यदि वह उल्टी दिखाई दे तो वह उत्तल लेंस है और यदि वस्तु छोटी और सीधी दिखाई दे तो वह अवतल लेंस है|
Class 12th Physics notes in hindi medium👇
> स्थिर वैद्युत(electrostatics) objective type question
> धारा विद्युत(current electricity) objective
> गतिमान आवेश और चुंबकत्व objective
>आवेश की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण
> विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण
> विद्युत फ्लक्स की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> चुंबकीय फ्लक्स की परिभाषा, मात्रक और विमीय सूत्र
> विद्युत बल रेखाएं और उनके गुण
> विभव और विभवांतर की परिभाषा मात्रक और विमीय सूत्र
> विद्युत धारा की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र
> धारिता की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र
> प्रकाश का परावर्तन और उसके नियम
> प्रकाश का अपवर्तन और उसके नियम
> दर्पण की परिभाषा ,प्रकार और उपयोग
> क्रांतिक कोण की परिभाषा तथा क्रांतिक कोण और अपवर्तनांक में संबंध
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें