निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष |myopia and Hypermetropia in hindi
आज की इस post में हम science का महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ने वाले है| निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं? निकट दृष्टि दोष के कारण और निकट दृष्टि दोष का निवारण तथा दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं? दूर दृष्टि दोष के कारण और निवारण|
दृष्टि दोष से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं| उन प्रश्नो को हम इस पोस्ट में पढेंगे|
निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं(myopia in hindi):
इस दोष से पीड़ित व्यक्ति को निकट स्थित वस्तुएँ तो स्पष्ट दिखाई देती है लेकिन दूर स्थित वस्तुएँ स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई देती है| निकट दृष्टि दोष में दूर स्थित अर्थात अनंत पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब आँख के रेटिना पर न बन कर उससे पहले ही बन जाता है| चूँकि अनंत पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब आँख के रेटिना पर नहीं बनता है अतः वस्तु को स्पष्ट नहीं देखा जा सकता है|
निकट दृष्टि दोष को मायोपिया भी कहा जाता है|
![]() |
Myopia image |
निकट दृष्टि दोष के कारण(nikat Drishti dosh Ke Karan)
1. नेत्र गोलक के आकार में वृद्धि अर्थात नेत्र लेंस तथा रेटिना के मध्य की दूरी बढ़ने से निकट दृष्टि दोष होता है|
2. नेत्र लेंस की वक्रता बढ़ने के कारण नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाती है जिससे प्रकाश किरणें रेटिना पर फोकस ना होकर रेटिना से पहले ही फोकस हो जाती है|
निकट दृष्टि दोष का निवारण(nikat Drishti dosh ka Nivaran)
निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए उपयुक्त फोकस दूरी के अवतल लेंस का उपयोग करते हैं| रेटिना के पहले अभिसरित होने वाले प्रकाश पुंज को अवतल लेंस रेटिना पर फोकस कर देता है, जिससे रेटिना पर वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिंब बन जाता है|
दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं(Hypermetropia in hindi):
इस दोष से पीड़ित व्यक्ति को दूर की वस्तुएँ तो स्पष्ट दिखाई देती है परंतु निकट की वस्तुएँ स्पष्ट दिखाई नहीं देती है| दूर दृष्टि दोष में निकट स्थित वस्तुओं का प्रतिबिंब रेटिना पर न बनकर रेटिना के पीछे बनता है| प्रतिबिंब रेटिना पर न बनने के कारण वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है|
![]() |
Hypermetropia image |
दूर दृष्टि दोष के कारण(Dur Drishti dosh ke Karan)
1. नेत्र गोलक का आकार छोटा होने अर्थात नेत्र लेंस एवं रेटिना के मध्य की दूरी कम होने के कारण|
2. नेत्र लेंस की वक्रता कम होने के कारण नेत्र लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाती है जिससे प्रकाश किरणे रेटिना पर फोकस ना होकर रेटिना के पीछे फोकस होती है|
दूर दृष्टि दोष का निवारण(Dur Drishti dosh ka Nivaran)
दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है| रेटिना के पीछे अभिसरित होने वाले प्रकाश पुंज को उत्तल लेंस रेटीना पर फोकस कर देता है| जिससे वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिंब रेटिना पर बन जाता है|
दृष्टि दोष से संबंधित प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं-
1. स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है?
(A) 25 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 35 सेमी
(D) 40 सेमी
Ans – (A)
2. आँख की विभेदन सीमा कितनी होती है?
(A) 2’
(B) 1’ या (1/60) °
(C) 3’
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
3. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसे कौन सा दृष्टि दोष होगा?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दूर दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A)
4. यदि कोई व्यक्ति निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसे कौन सा दृष्टि दोष होगा?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दूर दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
5. निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है?
(A) समतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – ( C)
6. दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है?
(A) समतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – ( B)
7. मानव आँख की रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब कैसा होता है?
(A) वास्तविक तथा उल्टा
(B) आभासी तथा सीधा
(C) वास्तविक तथा सीधा
(D) वास्तविक और आभासी
Ans – (A)
8. निकट दृष्टि दोष में दूर की वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ बनता है|
(A) रेटिना के आगे
(B) रेटिना के पीछे
(C) रेटिना पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A)
9. दूर दृष्टि दोष में निकट की वस्तु का प्रतिबिंब कहां बनता है|
(A) रेटिना के आगे
(B) रेटिना के पीछे
(C) रेटिना पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
10. मानव नेत्र में होता है –
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
11. नेत्रदान में आँख के किस भाग को दान किया जाता है-
(A) परितारिका या आइरिस
(B) कॉर्निया
(C) रेटिना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
12. धूप या ज्यादा रोशनी में आँख की पुतली के आकार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बड़ा हो जाता है
(B) छोटा हो जाता है
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
13. कम रोशनी में आँख की पुतली के आकार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बड़ा हो जाता है
(B) छोटा हो जाता है
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
14. आँखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करता है?
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका या आइरिस
(C) रेटिना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
15. मानव नेत्र से आंसू किस ग्रंथि द्वारा निकलते हैं?
(A) लैक्रिमल ग्रंथि
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) एड्रिनल ग्रंथि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें