Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

सोमवार, 11 जनवरी 2021

चुंबकीय बल रेखाएँ, गुण, प्रयोग|magnetic lines of force in hindi

चुंबकीय बल रेखाएँ, गुण, प्रयोग(magnetic lines of force in hindi)

आज की इस पोस्ट में हम class 12th physics के महत्वपूर्ण टॉपिक चुंबकीय बल रेखाएँ उनके गुण तथा विद्युत बल रेखाओं और चुंबकीय बल रेखाओं में अंतर के बारे में पढ़ने वाले हैं|

physics और competition exam से संबंधित सभी notes आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएंगे| अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|

चुंबकीय बल रेखाएँ (chumbakiya Bal Rekha) :

चुंबकीय बल रेखाएँ वे काल्पनिक वक्र रेखाएँ हैं जिस पर एक स्वतंत्र एकांक उत्तरी ध्रुव गमन कर सकता है|

                         ( या) 

किसी चुंबकीय क्षेत्र की बल रेखा वह वक्र है जिसके किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी चुंबकीय बल की दिशा को प्रदर्शित करती है|

चुंबकीय बल रेखाएँ, गुण, प्रयोग|magnetic lines of force in hindi
magnetic lines of force


चुंबकीय बल रेखाओं के गुण(properties of magnetic force lines or magnetic field lines in hindi):

1.चुंबकीय बल रेखाएँ चुंबक के बाहर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर तथा चुंबक के अंदर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर जाती है|

2.दो चुंबकीय बल रेखाएँ एक-दूसरे को कभी नहीं काटती है|

3.चुंबकीय बल रेखाएँ जहां सघन होती है वहाँ चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिक तथा जहाँ विरल होती है वहाँ चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता कम होती है|

4.ये बल रेखाएँ खींची हुई डोरी के समान लंबाई में सिकुड़ने का प्रयास करती है|

5.चुंबकीय बल रेखाओं के किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी बल की दिशा को प्रदर्शित करती है|

चुंबकीय बल रेखाओं के लिए प्रयोग:

यदि आप चुंबकीय बल रेखाओं को देखना चाहते हैं तो इसके लिए कांच की एक प्लेट ले और उस पर  लोहे का बुरादा डालकर प्लेट के नीचे एक चुंबक रखें| पेंसिल या पेन की सहायता से प्लेट को धीरे-धीरे खटखटाते जाये| चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र के कारण लोहे के कणों पर लगने वाले बल के कारण कण  वक्राकार रेखाओं के रूप में व्यवस्थित हो जाते हैं| इन वक्र रेखाओं को ही चुंबकीय बल रेखाएँ कहते हैं|

विद्युत बल रेखाओं और चुंबकीय बल रेखाओं में अंतर:

विद्युत बल रेखाएँ

1.विद्युत बल रेखाएँ खुला वक्र बनाती है|

2.विद्युत बल रेखाएँ धन आवेश से प्रारंभ होकर ऋण आवेश पर समाप्त होती है|

3.ये बल रेखाएँ चालक के अंदर विद्यमान नहीं रहती है|

4.ये बल रेखाएँ चालक के लंबवत होती है|

 चुंबकीय बल रेखाएँ

1.चुंबकीय बल रेखाएँ बंद वक्र बनाती है|

2.ये बल रेखाएँ चुंबक के बाहर N ध्रुव से S ध्रुव की ओर तथा चुंबक के अंदर S ध्रुव से N ध्रुव की ओर जाती हुई मानी जाती है|

3.ये बल रेखाएँ चुंबक के अंदर भी विद्यमान रहती है|

4.चुम्बकीय बल रेखाएँ चुंबक के लंबवत हो यह आवश्यक नहीं है|

Class 12th physics notes in hindi👇

>स्थिर वैद्युत(electrostatics) objective type question

> धारा विद्युत(current electricity) objective

> गतिमान आवेश और चुंबकत्व objective

>आवेश की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र

आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण

विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण

विद्युत फ्लक्स की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र

विद्युत बल रेखाएं और उनके गुण

कूलॉम का नियम

विभव और विभवांतर की परिभाषा मात्रक और विमीय सूत्र

विद्युत धारा की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र

प्रतिरोध और प्रतिरोधकता

धारिता की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र

प्रकाश का परावर्तन और उसके नियम

प्रकाश का अपवर्तन और उसके नियम

प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

दर्पण की परिभाषा ,प्रकार और उपयोग

क्रांतिक कोण की परिभाषा तथा क्रांतिक कोण और अपवर्तनांक में संबंध

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

science one linear questions and answers|सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर REET,RAILWAY,MP POLICE

science one linear questions and answers|सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर REET,RAILWAY,MP POLICE आज की इस पोस्ट में हम सामान्य विज्ञान (general ...

Popular post