चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता, मात्रक और विमीय सूत्र
चुंबकीय क्षेत्र किसे कहते हैं (chumbakiya Kshetra Kise Kahate Hain ):
किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र जहाँ तक उसका प्रभाव होता है, चुंबकीय क्षेत्र कहलाता है|
![]() |
Intensity of magnetic field |
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा (intensity of magnetic field in hindi) :
चुंबकीय क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखा एकांक उत्तरी ध्रुव जितने बल का अनुभव करता है, उसे उस बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं|
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता सदिश राशि है| इसकी दिशा एकांक उत्तरी ध्रुव पर लगने वाले बल की दिशा में होती है|
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक(chumbakiy Kshetra ki tivrata ka matrak) :
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का S. I मात्रक = टेसला या वेबर/ मीटर² या न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का C.G.S मात्रक = गॉस या ओर्स्टेड
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र (chumbakiy Kshetra ki tivrata ka vimiy sutra):
चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता के सूत्र B = F / m से,
B का विमीय सूत्र = F का विमीय सूत्र/m का विमीय सूत्र
= MLT-²/AL
= [ ML°T-²A-¹ ]
चुंबकीय आघूर्ण(magnetic moment in hindi) :
किसी चुंबक के ध्रुव- प्राबल्य और उसकी प्रभावी लंबाई के गुणनफल को उस चुंबक का चुंबकीय आघूर्ण कहते हैं| चुंबकीय आघूर्ण एक सदिश राशि है| इसे M से प्रदर्शित करते हैं|
यदि किसी चुंबक की प्रभावी लंबाई 2l तथा ध्रुव- प्राबल्य m हो, तो उसका चुंबकीय आघूर्ण
M = m × 2l
चुंबकीय आघूर्ण का S. I मात्रक :
M का मात्रक = ध्रुव-प्राबल्य का मात्रक × लम्बाई का मात्रक
= ऐम्पियर-मीटर × मीटर
चुंबकीय आघूर्ण का मात्रक = ऐम्पियर-मीटर²
चुंबकीय आघूर्ण का विमीय सूत्र :
M का विमीय सूत्र= ध्रुव प्राबल्य का विमीय सूत्र× लंबाई का विमीय सूत्र
= AL × L
= [ M°L²T°A ]
physics और competition exam से संबंधित सभी notes आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएंगे| अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
> आवेश की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> आवेश संरक्षण और आवेश का क्वांटीकरण
> विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण
> विद्युत फ्लक्स की परिभाषा , मात्रक और विमीय सूत्र
> विद्युत बल रेखाएं और उनके गुण
> विभव और विभवांतर की परिभाषा मात्रक और विमीय सूत्र
> विद्युत धारा की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र
> धारिता की परिभाषा ,मात्रक और विमीय सूत्र
> प्रकाश का परावर्तन और उसके नियम
> प्रकाश का अपवर्तन और उसके नियम
> प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
> दर्पण की परिभाषा ,प्रकार और उपयोग
> क्रांतिक कोण की परिभाषा तथा क्रांतिक कोण और अपवर्तनांक में संबंध
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें