गैसों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|gases in hindi
आज की इस पोस्ट में हम पर्यावरण अध्ययन (environmental studies) के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक गैसों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने वाले हैं जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं|
पर्यावरण अध्ययन महत्वपूर्ण प्रश्न |paryavaran important questions
1. ग्रीन हाउस प्रभाव में मुख्य गैस कौन सी है - कार्बन डाइऑक्साइड ( co2 )
2. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से संबंधित प्रोटोकॉल कौन सा है - क्योटो प्रोटोकॉल
3. आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों में कौन सी गैस भरी जाती है - कार्बन डाइऑक्साइड
4. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कौन सी गैस काम में आती है - कार्बन डाइऑक्साइड
5. ग्लोबल वार्मिंग के लिए मुख्य रूप से कौन सी गैस उत्तरदायी है - कार्बन डाइऑक्साइड
6. शुष्क बर्फ ( dry ice ) किस गैस को कहा जाता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
7. कोल्ड ड्रिंक की बोतल के अंदर कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है - कार्बन डाइऑक्साइड
Environmental studies |
पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|paryavaran in hindi
8.पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए उसके अंदर गोलियां मिलाई जाती है - क्लोरीन की9. कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है – क्लोरीन गैस
10. गुब्बारों के अंदर कौन सी गैस भरी जाती है – हाइड्रोजन व हीलियम
11. वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है – हीलियम
12. लॉफिंग गैस किसे कहा जाता है – नाइट्रस ऑक्साइड
13. विद्युत बल्ब में मुख्य रूप से किस गैस का प्रयोग किया जाता है - ऑर्गन गैस
14. कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है – एथिलीन
15. CNG मैं मुख्य रूप से कौन सी गैस होती है - मीथेन
पर्यावरण अध्ययन महत्वपूर्ण प्रश्न |
Paryavaran important questions answer
16. CNG का full form - compressed natural gas17. LPG का full form - Liquefied petroleum gas
18. LPG मैं मुख्य रूप से कौन सी गैस होती है - प्रोपेन और ब्यूटेन
19. बायोगैस (गोबर गैस) में मुख्यतः कौन सी गैस होती है - मीथेन
20. कृत्रिम श्वसन के लिए किन गैसों का प्रयोग किया जाता है – ऑक्सीजन व हीलियम
21.भोपाल गैस त्रासदी में कौन सी जहरीली गैस का रिसाव हुआ था – मिथाइल आइसो साइनाइट
22.वाहनों के धुएं में कौन सी गैस होती है - कार्बन मोनोऑक्साइड ( CO )
23. प्राण वायु गैस किसे कहा जाता है – ऑक्सीजन
24. ऑक्सीजन गैस की खोज किसने की – कार्ल शीले और जोसेफ प्रिस्टले
25. ऑक्सीजन गैस का नाम किस वैज्ञानिक ने दिया – एन्टोनी लेवोइजियर
26. आग को जलाने में कौन सी गैस सहायक है- ऑक्सीजन गैस
27. वायुमंडल में उपस्थित कुल गैसों का कितने प्रतिशत नाइट्रोजन गैस है- 78 प्रतिशत
28. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है - नाइट्रोजन गैस
अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इन पोस्ट को भी पढ़े:👇
nice blog for studying. maybe u want to refreshing after pandemic. visit magic of raja ampat
जवाब देंहटाएं