Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

शुक्रवार, 19 मई 2023

बुद्धि की परिभाषाएं,सिद्धांत और परीक्षण|Buddhi se sambandhit prashn| बाल विकास प्रश्नोत्तरी

बुद्धि की परिभाषाएं,सिद्धांत और परीक्षण|Buddhi se sambandhit prashn|बाल विकास प्रश्नोत्तरी

आज इस पोस्ट में हम बाल विकास(child Development) के महत्वपूर्ण टॉपिक बुद्धि (intelligence) से संबंधित 40+  महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने वाले हैं|सभी प्रकार के TET Exam  मैं इस टॉपिक से 1 से 2 marks  के question  पूछे जाते हैं| अगर आप को दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|

बुद्धि की परिभाषाएं,सिद्धांत और परीक्षण|Buddhi se sambandhit prashn
 बुद्धि(intelligence) 

बुद्धि के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक|Bal Vikas prashn Uttar

1.बुद्धि शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया? 

(a) बिने

(b) फ्रांसिस गाल्टन

(c) स्टर्न

(d) गिलफोर्ड

Ans- b

2.बुद्धि का एक कारक सिद्धांत किसने दिया? 

(a) गाल्टन

(b) वुडवर्थ

(c) बिने, टर्मन तथा स्टर्न

(d) स्पीयरमेन

Ans- C

3.बुद्धि का द्विकारक/द्विखण्ड/द्वितत्व सिद्धांत किसने दिया? 

(a) थार्नडाइक

(b) स्पीयरमेन

(c) गाल्टन

(d) स्टर्न

Ans- b

4.बुद्धि का त्रि कारक सिद्धांत किसने दिया? 

(a) थार्नडाइक

(b) स्पीयरमेन

(c) गाल्टन

(d) स्टर्न

Ans- b

5.स्पीयरमेन के त्रि कारक/तत्व सिद्धांत के अनुसार तीसरा तत्व कौन सा है? 

(a) सामान्य तत्व

(b) विशिष्ट तत्व

(c) समूह तत्व

(d) एकल तत्व

Ans- c

6. बुद्धि का त्रि तन्त्र सिद्धांत किसने दिया? 

(a) बिने

(b) साइमन

(c) स्टेनबर्ग

(d) वुडरो

Ans- c

7. बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत किसने दिया? 

(a) बिने

(b) गिलफोर्ड

(c) साइमन

(d) वुडवर्थ

Ans- b

8. गिलफोर्ड ने अपने सिद्धांत में कितने आयाम बताए हैं-

(a) एक

(b) दो

(c) तीन(संक्रिया, विषय वस्तु, उत्पाद) 

(d) चार

Ans- c

9. निम्न में से कौन सा आयाम गिलफोर्ड के सिद्धांत का नहीं है-

(a) संक्रिया

(b) विषय वस्तु

(c) प्रबलन

(d) उत्पाद

Ans- c

 10. बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत किसने दिया? 

(a) टर्मन

(b) थर्स्टन व कैली

(c) बिने

(d) स्टर्न

Ans- b

11. बुद्धि का बहु कारक सिद्धांत किसने दिया? 

(a) स्पीयरमेन

(b) गाल्टन

(c) गिलफोर्ड

(d) थार्नडाइक

Ans- d

12. थार्नडाइक अनुसार बुद्धि के कितने प्रकार हैं? 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन(मूर्त, अमूर्त, सामाजिक) 

(d) चार

Ans- c

13. निम्न में से कौन सा बुद्धि का प्रकार नहीं है-

(a) मूर्त बुद्धि

(b) अमूर्त बुद्धि

(c) मानसिक बुद्धि

(d) सामाजिक बुद्धि

Ans- c

14. यंत्र एवं मशीनों से संबंधित कार्यों में विशेष दक्षता एवं रुचि कौनसी बुद्धि के कारण होती है? 

(a) मूर्त बुद्धि

(b) अमूर्त बुद्धि

(c) सामाजिक बुद्धि

(d) ये सभी

Ans- a

15. बुद्धि का प्रतिदर्श सिद्धांत किसने दिया? 

(a) स्पीयरमेन

(b) टर्मन

(c) बिने

(d) थॉमसन

Ans- d

16. बुद्धि का ‘क' व ‘ख' सिद्धांत किसने दिया? 

(a) हैब

(b) स्टर्न

(c) गाल्टन

(d) थॉमसन

Ans- a

17. तरल-ठोस बुद्धि का सिद्धांत किसने दिया? 

(a) थार्नडाइक

(b) टर्मन

(c) केटल

(d) स्टर्न

Ans- c

 बुद्धि से संबंधित प्रमुख परीक्षण(Buddhi se sambandhit Pramukh parikshan) 

18. आर्मी अल्फा परीक्षण कैसा बुद्धि परीक्षण है-

(a) सामूहिक अशाब्दिक

(b) सामूहिक शाब्दिक

(c) व्यक्तिगत शाब्दिक

(d) व्यक्तिगत अशाब्दिक

Ans- b

19. आर्मी बीटा परीक्षण कैसा बुद्धि परीक्षण है-

(a) सामूहिक अशाब्दिक

(b) सामूहिक शाब्दिक

(c) व्यक्तिगत शाब्दिक

(d) व्यक्तिगत अशाब्दिक

Ans- a

20. बुद्धि लब्धि ज्ञात करने का सूत्र [ बुद्धि लब्धि=  मानसिक आयु/ वास्तविक आयु] किस मनोवैज्ञानिक ने दिया-

(a) स्पीयरमेन

(b) थर्स्टन

(c) स्टर्न  

(d) बिने

Ans- c

21. बुद्धि लब्धि ज्ञात करने का सूत्र [ बुद्धि लब्धि= मानसिक आयु/ वास्तविक आयु×100] किस मनोवैज्ञानिक ने दिया-

(a) स्पीयरमेन

(b) थर्स्टन

(c) टर्मन/टरमैन

(d) बिने

Ans- c

22. किसी बालक की मानसिक आयु 10 वर्ष तथा वास्तविक आयु 8 वर्ष है तो उसकी बुद्धि-लब्धि होगी-

(a) 100

(b) 120

(c) 125

(d) 130

Ans- c

23. प्रथम बुद्धि परीक्षण किसने किया था-

(a) अल्फ्रेड बिने व साइमन

(b) टर्मन

(c) स्टर्न

(d) सी.एच.राइस

Ans- a

24. बुद्धि परीक्षण के लिए पहला परीक्षण निम्न में से कौन-सा था-

(a) बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण(1905) 

(b) टर्मन मैरिज स्केल

(c) स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण

(d) पोर्टियस भूल भुलैया टेस्ट

Ans- a

25. बिने साइमन बुद्धि परीक्षण कितनी आयु वर्ग के लिए किया गया था-

(a) 2-15 वर्ष

(b) 3-15 वर्ष

(c) 4-15 वर्ष

(d) 5-15 वर्ष

Ans- b

26. स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण किसने दिया? 

(a) स्टर्न

(b) टर्मन(1916) 

(c) बिने

(d) गाल्टन

Ans- b

27. भारत में प्रथम बुद्धि परीक्षण कब हुआ-

(a) 1920

(b) 1921

(c) 1922

(d) 1923

Ans- c

28. भारत में प्रथम बुद्धि परीक्षण किसने किया-

(a) भाटिया

(b) सी.एच.राइस

(c) ऊषा मेहता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

29. सी.एच.राइस ने बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण का भारतीय अनुकूलन किया तथा इस परीक्षण का क्या नाम रखा-

(a) बिने स्केल

(b) राइस स्केल

(c) हिंदुस्तानी बिने परफॉर्मेंस प्वाइंट स्केल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

30. भूल भुलैया बुद्धि परीक्षण किसने किया-

(a) पोर्टियस

(b) बिने

(c) पियाजे

(d)  इनमें से कोई नहीं

Ans- a

31. संवेगात्मक बुद्धि का जनक कौन है-

(a) बिने

(b) वुडवर्थ

(c) डेनियल गोलमैन

(d) स्टर्न

Ans- c

 बुद्धि की प्रमुख परिभाषाएं(Buddhi ki Pramukh paribhasha) 

32. “बुद्धि सीखने की योग्यता है|” यह कथन किसका है-

(a) स्टर्न

(b) बकिंघम

(c) मैक्डूगल

(d) ग्रेटस

Ans- b

33. “बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है|” यह कथन किसका है-

(a) थार्नडाइक

(b) वुडरो

(c) गाल्टन

(d) बिने

Ans- c

34. “बुद्धि इन चार शब्दों में निहित है- ज्ञान, आविष्कार,निर्देश और आलोचना” यह कथन किसका है-

(a) टर्मन

(b) बिने

(c) स्टर्न

(d) गाल्टन

Ans- b

35. “बुद्धि,अमूर्त विचारों के बारे में सोचने की योग्यता है|” यह कथन किसका है-

(a) थर्स्टन

(b) टर्मन

(c) थार्नडाइक

(d) बिने

Ans- b

36. “सत्य या तथ्य के दृष्टिकोण से उत्तम प्रतिक्रियाओं की शक्ति ही बुद्धि है|” यह कथन किसका है-

(a) थार्नडाइक

(b) बकिंघम

(c) स्टर्न

(d) मन

Ans- a

37. “उचित प्रकार से समझने, विचार करने व तर्क करने की योग्यता बुद्धि है” यह कथन किसका है-

(a) थार्नडाइक

(b) बर्ट

(c) स्टर्न

(d) बिने

Ans- b

38. "बुद्धि सीखने या अनुभव से लाभ उठाने की योग्यता है|” यह कथन किसका है-

(a) डियरबॉर्न

(b) बिने

(c) गाल्टन

(d) स्टर्न

Ans- a

39. “बुद्धि कार्य करने की एक विधि है” यह कथन किसका है-

(a) बिने

(b) वुडवर्थ

(c)  स्टर्न

(d) थार्नडाइक

Ans- b

40. 140 से अधिक I. Q  वाले बालक किस श्रेणी में आते हैं-

(a) प्रतिभाशाली बुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(c) जड़ बुद्धि

(d) सामान्य बुद्धि

Ans- a

41. 90-110 I. Q  वाले बालक किस श्रेणी में आते हैं – 

(a) प्रतिभाशाली बुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(c) जड़ बुद्धि

(d) सामान्य बुद्धि

Ans- d

42. 25 से कम I. Q  वाले बालक किस श्रेणी में आते हैं –

(a) प्रतिभाशाली बुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(c) जड़ बुद्धि

(d) सामान्य बुद्धि

Ans- c

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

नदियों से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर|Gk questions and answers on rivers

नदियों से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर|Gk questions and answers on rivers आज की इस पोस्ट में हम प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले...

Popular post