Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

भूकंप और सुनामी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|earthquake| geography questions and answers for competitive exams

भूकंप और सुनामी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|earthquake important questions

आज की इस पोस्ट में हम भूकंप( earthquake) और सुनामी   ( tsunami) से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने वाले है| भूकंप से संबंधित यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (MPTET,CTET, REET,UPTET,MP POLICE,MPPSC आदि) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है|

भूकंप से संबंधित प्रश्न|earthquake in hindi

1. भूकंप का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहते हैं – सिस्मोलॉजी
2. भूकंप की तीव्रता मापने का यंत्र – सिस्मोग्राफ

3. सिस्मोग्राफ की खोज किसने की – जॉन मिल्ने

4. भूकंप की तीव्रता मापने का पैमाना – रिक्टर पैमाना

5. रिक्टर पैमाने की खोज किसने की -  चार्ल्स एफ रिक्टर
भूकंप और सुनामी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|earthquake| geography questions and answers for competitive exams
Earthquake ( भूकंप ) 
6. भूकंप का कारण क्या है – टेक्टोनिज्म       (  पृथ्वी की प्लेटों का खिसकना या टकराना  )

7. भू गर्भ में वह स्थान जहां भूकंपीय तरंगों की उत्पत्ति होती है उस स्थान को कहा जाता है – भूकंप केंद्र/ भूकंप मूल

8. पृथ्वी की सतह पर भूकंप केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहा जाता है – अधिकेंद्र( Epicenter  )

9. विश्व के सर्वाधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं -  प्रशांत महासागरीय पेटी   ( लगभग 63%)

भूकंपीय तरंगों के बारे में जानकारी|geography important questions

10. भूकंप के समय किन तरंगों का उद्भव होता है – P , S और L तरंगें ( Primary waves, Secondary waves, Love waves/surface waves)

11. सर्वाधिक तीव्र गति वाली भूकंपीय तरंगें कौन सी है – P तरंगे ( प्राथमिक तरंगे)

12. P तरंगों की प्रकृति है – अनुदैर्ध्य

13. S  तरंगों की प्रकृति है – अनुप्रस्थ

14. भूकंप में धरातलीय तरंगे होती है – L तरंगे

15. धरातलीय तरंगें ( L waves) की खोज किसने की - H. D. Love

16. कौन सी भूकंपीय तरंगे सर्वाधिक विनाशकारी होती है – L waves

17. तरल पदार्थों से होकर न गुजरने वाली भूकंपीय तरंगे कौन सी है – S  तरंगें

18. भूकंप आने से पहले वायुमंडल में किन गैसों की मात्रा में वृद्धि हो जाती है – रेडॉन गैस

सुनामी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|Tsunami se sambandhit prashn

19. अंतः सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है – सुनामी

20. सुनामी का मुख्य कारण क्या है -  भूकंप

21. सुनामी किस भाषा का शब्द है – जापानी

22. किस देश में भूकंप से उत्पन्न विनाशकारी समुद्री तरंगों को सुनामी कहा जाता है – जापान

23. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है – 5  नवंबर
24. भारत में आपदा प्रबंधन अधिनियम कब लागू हुआ - 2005

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट भी पढ़ सकते हैं:

>  संख्या पद्धति(number system) 

YouTube channel study zone -click here
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

संयुक्त राष्ट्र संगठन से संबंधित जानकारी और महत्वपूर्ण प्रश्न|United Nations Organization in hindi

संयुक्त राष्ट्र संगठन से संबंधित जानकारी और महत्वपूर्ण प्रश्न|United Nations Organization in hindi आज किस पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र संगठन(U...

Popular post