Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

ज्वालामुखी किसे कहते हैं?प्रकार और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर|volcano important questions

ज्वालामुखी किसे कहते हैं?प्रकार और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर|volcano important questions

आज हम geography के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक ज्वालामुखी (volcano)  के बारे में पढ़ने वाले हैं| ज्वालामुखी से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न अभी तक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछेेे गए हैं उन सभी प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में समाहित करने की कोशिश की है|

ज्वालामुखी क्या है|Jwalamukhi Kise Kahate Hain

 ज्वालामुखी(volcano) भूपटल पर एक प्राकृतिक  छिद्र है जिसके अंदर से लावा ( पृथ्वी का पिघला पदार्थ) , राख , जलवाष्प व अन्य गैसें बाहर निकलती है|
ज्वालामुखी किसे कहते हैं?प्रकार और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर|volcano important questions
Volcano ( ज्वालामुखी) 

मैग्मा (megma),लावा (lava ),सिंडर (cinder) और क्रेटर (crater) किसे कहते हैं? 

पृथ्वी के अंदर चट्टानों के पिघले हुए रूप को मैग्मा (megma कहा जाता है |
मैग्मा जब ज्वालामुखी विस्फोट के समय पृथ्वी से बाहर आता है तो उसे लावा कहा जाता है | यह लावा ठंडा होकर छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में जम जाता है जोकि सिंडर कहलाते है और यही  cinder cone  का निर्माण करते हैं | जैसा कि ऊपर चित्र में दर्शाया गया है|

 ज्वालामुखी के प्रकार ( types of volcano)

1. सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcano)
2. प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano)
3. मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct volcano)

 सक्रिय ज्वालामुखी ( active volcano) -  ऐसे ज्वालामुखी जिनमें से अक्सर उद्गार होता रहता है तथा इनके अंदर से लावा, राख, जलवाष्प व अन्य गैसें निकलती रहती है  इन्हें सक्रिय ज्वालामुखी कहते हैं |

वर्तमान में 500 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है जिनमें से भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप ज्वालामुखी है जो कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित है|
विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी ओजस डेल सलााखों है जो कि अमेरिकी महाद्वीप( एंडीज पर्वतमाला) में अर्जेंटीना और चिली देश की सीमा पर स्थित है|

स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर स्थित है| इस ज्वालामुखी से सदा प्रज्वलित गैस निकलती रहती है जिससे आसपास का भाग प्रकाशित रहता है इस कारण से इस ज्वालामुखी को "भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ"कहा जाता है|

 प्रसुप्त ज्वालामुखी ( Dormant volcano) – ऐसे ज्वालामुखी जिनमें लंबे समय से कोई उद्गार( विस्फोट) नहीं हुआ है लेकिन यह ज्वालामुखी कभी भी क्रियाशील हो सकते हैं और इनमें विस्फोट हो सकता है |

 मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct volcano)- ऐसे ज्वालामुखी जो पूर्णतः शांत है और जिनमें ऐतिहासिक काल से कोई उद्गार नहीं हुआ तथा पुनः उद्गार होने की भी कोई संभावना नहीं है ऐसे ज्वालामुखी को मृत या शांत ज्वालामुखी कहते हैं|
एकांकागुआ ज्वालामुखी विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी है जो एंडीज पर्वत माला पर स्थित है |

  इनके बारे में भी पढ़ें:
भूकंप ( Earthquake) 
> light year ( प्रकाश वर्ष ) 
> international space Station

ज्वालामुखी(volcano) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|Geography|world geography|volcano

1. ज्वालामुखी के कप के आकार के मुंह को क्या कहा जाता है – क्रेटर
2. पृथ्वी तल के नीचे दबे हुए द्रवित शेल को क्या कहा जाता है- मैग्मा(megma) 
3.   धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहा जाता है-  लावा(lava) 
4. हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बदल जाता है तो उसे क्या कहा जाता है – सिंडर 
5. ज्वालामुखी से सर्वाधिक मात्रा में निकलने वाली गैस कौन सी है -  जलवाष्प
6. ज्वालामुखी से जलवाष्प के अलावा और कौन सी गैसें निकलती है – कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
7. उद्गार अवधि के आधार पर ज्वालामुखी के प्रकार -  सक्रिय ज्वालामुखी, प्रसुप्त ज्वालामुखी, मृत या शांत ज्वालामुुुुखी
8. लंबे समय तक शांत रहकर विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है -   प्रसुप्त ज्वालामुखी
9. वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है -500 से अधिक
10. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है – किलायू (किलाऊ) 
11. किस ज्वालामुखी को “भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ” कहा जाता है-  स्ट्राम्बोली
12. विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी -  ओजस डेल सलाडो( एंडीज पर्वतमाला दक्षिण अमेरिका) 
13. विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी -  एकांकागुआ( एंडीज पर्वतमाला दक्षिण अमेरिका) 
14. सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी कहां स्थित है – प्रशांत महासागर का तटीय भाग( अमेरिका एवं एशिया महाद्वीप के तटीय क्षेत्र) 
15. अग्नि वलय ( Ring of Fire)  किसे कहते हैं -  प्रशांत महासागर
16. किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है -  ऑस्ट्रेलिया
17. भारत में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है -  बैरन द्वीप ( अंडमान निकोबार द्वीप समूह) 
18. भारत में स्थित प्रसुप्त ज्वालामुखी कौन सा है – नारकोंडम ज्वालामुखी ( अंडमान निकोबार द्वीप समूह) 
19. विसुवियस ( प्रसुप्त) ज्वालामुखी कहां स्थित है – इटली 
20. स्ट्राम्बोली ( सक्रिय) ज्वालामुखी कहां स्थित है – इटली  
21. माउंट एटना ( सक्रिय) ज्वालामुखी कहां स्थित है -  इटली 
22. माउंट कोटोपैक्सी ( सक्रिय) ज्वालामुखी कहां स्थित है -  इक्वाडोर
23. किलाऊ ( सक्रिय) ज्वालामुखी कहां स्थित है -  हवाई द्वीप ( अमेरिका) 
24. मौनालोआ( सक्रिय) ज्वालामुखी कहां स्थित है –  हवाई द्वीप  (अमेरिका) 
25. किलिमंजारो ( शांत) ज्वालामुखी कहां स्थित है – तंजानिया
26. प्रकृति का सुरक्षा वाल्व किसे कहा जाता है -  ज्वालामुखी को

आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें|
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

संयुक्त राष्ट्र संगठन से संबंधित जानकारी और महत्वपूर्ण प्रश्न|United Nations Organization in hindi

संयुक्त राष्ट्र संगठन से संबंधित जानकारी और महत्वपूर्ण प्रश्न|United Nations Organization in hindi आज किस पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र संगठन(U...

Popular post