Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

रविवार, 25 जुलाई 2021

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग|Science Equipment and Their Uses

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग| Science Equipment and Their Uses

आज की इस पोस्ट में हम विज्ञान के कुछ प्रमुख उपकरण एवं उनके उपयोग(vaigyanik upkaran aur unke upyog)  के बारे में पढ़ने वाले है| यह सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है|

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके कार्य/उपयोग |vaigyanik upkaran in hindi:

1. समुद्र के भीतर छिपी वस्तुओ का पता लगाने में किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- सोनार (Sonar) 

2. वायु की गति मापने में किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- एनीमोमीटर (Anemometer) 

3. उच्च ताप की माप के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- पायरोमीटर (Pyrometer) 

4. वायुमंडलीय दाब मापने में किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- बैरोमीटर (Barometer) 

5. वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- बैरोग्राफ (Barograph)

6. जल का घनत्व मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- हाइड्रोमीटर (Hydrometer) 

7. दूध का घनत्व मापने के लिए किसी यंत्र का उपयोग किया जाता है- लैक्टोमीटर (lactometer)

8. हवा की आर्द्रता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- हाइग्रोमीटर (Hygrometer) 

9. हृदय की धड़कन को सुनने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- स्टेथोस्कोप (Stethoscope) 

10. ब्लड प्रेशर(Blood Pressure BP) को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer) 

11. सोने की शुद्धता का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- केरेटमीटर (Karatmeter) 

12. प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- लक्स मीटर (Lux Meter) 

13. रेडियो तरंगो द्वारा वस्तुओ की स्थिति का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- रडार (Radar) 

14. भूकंप की तीव्रता किस यंत्र द्वारा मापी जाती है- सिस्मोग्राफ (Seismometer) 

15. समुद्र की गहराई मापने में किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- फैदोमीटर (fathometer)

16. झूठ पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- पॉलीग्राफ (Polygraph) 

17. त्वरण को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- एक्सिलरोमीटर (Accelerometer)

18. वायु की शक्ति और गति मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- एनीमोमीटर (Anemometer)

19. विद्युत् ऊर्जा को संचित करने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- एक्युमुलेटर (Accumulator)

20. सूर्य किरणों की तीव्रता का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- एक्टिनोमीटर (Actinometer)

21. ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- ऑडियोमीटर (Audiometer)

22. वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- एयरोमीटर (Aerometer)

23. विमानों की ऊँचाई को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- अल्टीमीटर (Altimeter) 

24. विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने  के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- अमीटर (Ammeter)

25. कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- ऑरिस्कोप या ऑटोस्कोप (Auriscope)

26. ऊष्मीय विकिरण मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- बोलोमीटर (Bolometer)

27. बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- कैलीपर्स (Callipers)

28. किसी गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी के मापन के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- ओडोमीटर (Odometer)

29. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है-  डायनमो (Dynamo)

30. उच्च विभवांतर उत्पन्न करने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है- वान डी ग्राफ़ जेनरेटर (Van de Graaff generator) 

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी इन पोस्ट को भी पढ़ें:

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

धूमकेतु, क्षुद्र ग्रह और उल्का पिंड से संबंधित जानकारी|solar system important knowledge

धूमकेतु, क्षुद्र ग्रह और उल्का पिंड से संबंधित जानकारी|solar system important knowledge आज की इस पोस्ट में हम लघु सौरमंडलीय पिंड प्लूटो(Plut...

Popular post