Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

सोमवार, 24 मई 2021

उच्चायी और अपचायी ट्रांसफार्मर में अंतर|difference between step up and step down transformer in hindi

उच्चायी और अपचायी ट्रांसफार्मर में अंतर|difference between step up and step down transformer in hindi

आज की इस पोस्ट में हम physics के महत्वपूर्ण टॉपिक उच्चायी और अपचायी ट्रांसफार्मर में अंतर तथा ट्रांसफार्मर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने वाले हैं|

ट्रांसफार्मर क्या है|Transformer kya hai

ट्रांसफार्मर एक ऐसा उपकरण है जो प्रत्यावर्ती वोल्टेज को बिना ऊर्जा नष्ट किए परिवर्तित कर देता है अर्थात बढ़ा देता है या घटा देता है |

 ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते हैं-

1. उच्चायी ट्रांसफार्मर(step up transformer)

2. अपचायी ट्रांसफार्मर(step down transformer)

उच्चायी और अपचायी ट्रांसफार्मर में अंतर| difference between step up and step down transformer


उच्चायी और अपचायी ट्रांसफार्मर में अंतर|difference between step up and step down transformer in hindi
 Step up and step down transformer

1. उच्चायी ट्रांसफार्मर-

(1)यह ट्रांसफार्मर प्रत्यावर्ती विभवांतर को बढ़ा देता है|

(2)यह धारा की प्रबलता को घटा देता है|

(3)इस ट्रांसफार्मर में द्वितीयक कुंडली में फेरों की संख्या प्राथमिक कुंडली से अधिक होती है|

(4)उच्चायी ट्रांसफार्मर का परिणमन अनुपात एक से अधिक होता है|

2. अपचायी ट्रांसफार्मर-

(1) यह ट्रांसफार्मर प्रत्यावर्ती विभवांतर को घटा देता है|

(2)यह धारा की प्रबलता को बढ़ा देता है|

(3)इस ट्रांसफार्मर में द्वितीयक कुंडली में फेरों की संख्या प्राथमिक कुंडली से कम होती है|

(4)अपचायी ट्रांसफार्मर का परिणमन अनुपात एक से कम होता है|

ट्रांसफार्मर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|transformer important questions

1. ट्रांसफार्मर का आविष्कार किसने किया – माइकल फैराडे ने 1831 में

2. ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है-  अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर

3. ट्रांसफार्मर में जिन सिरों पर सप्लाई देते हैं वह वाइंडिंग क्या कहलाती है- प्राइमरी वाइंडिंग(प्राथमिक कुंडली)

4. ट्रांसफार्मर कौन सी विद्युत धारा पर कार्य करता है-प्रत्यावर्ती धारा पर( Alternating current)

5. उच्चायी ट्रांसफार्मर का परिणमन अनुपात होता है- 1 से अधिक

6. अपचायी ट्रांसफार्मर का परिणमन अनुपात होता है- 1 से कम

7. यदि किसी ट्रांसफार्मर की द्वितीयक कुंडली में फेरों की संख्या प्राथमिक कुंडली में फेरों की संख्या से अधिक है तो वह ट्रांसफार्मर होगा- उच्चायी ट्रांसफार्मर

8. यदि किसी ट्रांसफार्मर की द्वितीयक कुंडली में फेरों की संख्या प्राथमिक कुंडली में फेरों की संख्या से कम है तो वह ट्रांसफार्मर होगा- अपचायी ट्रांसफार्मर

9. ट्रांसफार्मर की रेटिंग को किस यूनिट में व्यक्त किया जाता है- KAV

10. ट्रांसफार्मर में भँवर धाराओं के मान को कम करने के लिए क्रोड को कैसा बनाते हैं- पटलित(Laminated) 

Class 12th physics notes in hindi:
Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

धूमकेतु, क्षुद्र ग्रह और उल्का पिंड से संबंधित जानकारी|solar system important knowledge

धूमकेतु, क्षुद्र ग्रह और उल्का पिंड से संबंधित जानकारी|solar system important knowledge आज की इस पोस्ट में हम लघु सौरमंडलीय पिंड प्लूटो(Plut...

Popular post