धूमकेतु, क्षुद्र ग्रह और उल्का पिंड से संबंधित जानकारी|solar system important knowledge
आज की इस पोस्ट में हम लघु सौरमंडलीय पिंड प्लूटो(Pluto),क्षुद्र ग्रह (Asteroids),धूमकेतु (Comet), उल्का (Meteors) के बारे में जानकारी पढ़ने वाले हैं|प्लूटो की खोज किसने की? प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से क्यों बाहर किया गया? उल्का पिंड क्या है?क्षुद्र ग्रह किसे कहते हैं?
![]() |
Solar system important knowledge |
प्लूटो(Pluto) किसे कहते हैं?
• यम/प्लूटो की खोज वर्ष 1930 में "क्लाइड टॉमबैग" ने की थी। इसे बौना ग्रह कहा जाता है।• IAU ने इसका नया नाम 134340 रखा है।
• प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से निकाले जाने के प्रमुख कारण :-
1. आकार में चन्द्रमा से छोटा होना ।
2. वरुण की कक्षा को काटना या ओवरलैप करना ।
3. इसकी कक्षा का वृत्ताकार नहीं होना ।
क्षुद्र ग्रह (Asteroids) किसे कहते हैं?
• मंगल तथा बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के मध्य कुछ छोटे छोटे आकाशीय पिंड, जो सूर्य की परिक्रमा कर रहे है, क्षुद्र ग्रह कहलाते है, क्षुद्र ग्रह जब पृथ्वी से टकराते है, तब पृथ्वी पर विशाल गर्त बनता है। (लोनार झील महाराष्ट्र)• फोर वेस्टा :- इस क्षुद्र ग्रह को नंगी आँखों से देखा जा सकता है।
धूमकेतु (Comet) किसे कहते हैं?
• सौरमंडल पर छोटे छोटे अरबों पिंड, धूमकेतु या पुच्छल टारे कहलाते है, यह गैस और धूल के पिंड, जो आकाश में लम्बी चमकदार पूंछ रूप में दिखाई देते है।• हेली पुच्छल तारा 76 वर्षों के अंतराल के बाद दिखाई पड़ता है अंतिम बार 1986 में देखा गया था, उल्लेखनीय यह है की यह 2062 में पुनः दिखाई देगा ।
उल्का (Meteors) पिंड किसे कहते हैं?
• उल्काएं प्रकाश की चमकीली धारी के रूप में दिखाई देती है जो आकाश में क्षणभर के लिए चमकती है और लुप्त हो जाती है, यह क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े व् धूमकेतु द्वारा पीछे छोड़ गए धूल के कण होते है।इसके बारे में भी पढ़े:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें