Class 12th physics question bank 2022|पाठ-2 विद्युत विभव तथा धारिता प्रश्न बैंक भौतिक विज्ञान
आज की इस पोस्ट में हम class 12th physics प्रश्न बैंक(prashn Bank) में पूछे गए अध्याय 2 विद्युत विभव तथा धारिता के सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पढ़ने वाले हैं|
किसी भी प्रश्न में यदि कोई doubt हो तो comment करें|
Class 12th physics objective |
class 12th physics prashn bank solution| कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान प्रश्न बैंक
प्रश्न:- सही विकल्प का चयन कीजिये-
1. समविभव पृष्ठ और विद्युत क्षेत्र रेखाओं के बीच कोण होता है-
A. 0°
B. 90°
C. 180°
D. 45°
Ans- B
2. दो बिंदु आवेश q एक दूसरे से 2a दूरी पर रखे हैं| इनके ठीक मध्य बिंदु पर विद्युत विभव होगा-
A. शून्य
B. q/2πε0a
C. q/8πε0a
D. q/2πε0a²
Ans- A
3. 10 कूलॉम आवेश देने से किसी चालक के विभव में 2 वोल्ट की वृद्धि होती है, तो चालक की धारिता होगी-
A. 5 F
B. 20 F
C. 12 F
D. 8 F
Ans- A
[ sol:- धारिता की परिभाषा से-
C = Q/V
C = 10/2
C = 5 F ]
4. दो संधारित्रों को समांतर क्रम में जोड़ने पर प्रत्येक संधारित्र पर समान होगा-
A. आवेश
B. आवेश व विभव दोनों
C. विभव
D. न विभव तथा न आवेश
Ans- C
5. समान धारिता के दो संधारित्र पहले समांतर क्रम में तथा फिर श्रेणी क्रम में जोड़े जाते हैं| दोनों स्थितियों में परिणामी धारिता का अनुपात होगा-
A. 2 : 1
B. 1 : 2
C. 4 : 1
D. 1 : 4
Ans – C
6. आवेश 2.0 μC से 5 मीटर दूर स्थित बिंदु पर विभव का मान होगा-
A. 1.0 × 10³ V
B. 3.6 × 10³ V
C. 1.5 × 10³ V
D. 3.6 × 10-³ V
Ans- B
[ sol:- बिंदु आवेश के कारण r दूरी पर स्थित किसी बिंदु पर विद्युत विभव-
V = 1/4πε0 × q/r
q = 2.0μC = 2 × 10^-6 C
V = 9 × 10^9 × 2 × 10^-6 / 5
V = 18 × 10³/5
V = 3.6 × 10³ वोल्ट ]
प्रश्न- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-
1. 1 फैरड = 9 × 10¹¹ स्थैत फैरड
2. जूल = कूलॉम× वोल्ट
प्रश्न- एक वाक्य में उत्तर दीजिये-
1. समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा?
उत्तर- धारिता का मान कम हो जाएगा|
2. समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की वायु के स्थान पर कागज भरने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा?
उत्तर- धारिता का मान बढ़ जाएगा|
3. इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसका मात्रक है?
उत्तर- ऊर्जा का
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें