Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

सोमवार, 15 सितंबर 2025

science one linear questions and answers|सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर Mp Police, REET,RAILWAY

science one linear questions and answers|सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर Mp Police, REET,RAILWAY

आज की इस पोस्ट में हम सामान्य विज्ञान (general science gk) के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने वाले है| ये सभी science gk questions प्रतियोगिता परिक्षाओं (mptet, mp police, reet, railway, ssc आदि) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है|

यदि किसी प्रश्न में doubt हो, तो comment करें|

Science questions with answers|science one linear in hindi 

1. बिजली खोजने का श्रेय किस वैज्ञानिक को जाता है?-  बेंजामिन फ्रैंकलिन

2. जब धारा प्रवाहित होती है तो तार के चारों ओर कौन-सी शक्ति उत्पन्न होती है?-  चुंबकीय शक्ति

3. बिजली के बिल में “यूनिट” किसे कहते हैं?-  1 किलोवाट-घंटा (1 kWh)

4. प्रतिरोध का व्युत्क्रम (Reciprocal) क्या कहलाता है?-  चालकता (Conductance)

5. विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला सबसे अच्छा धातु कौन-सा है?-  चाँदी (Silver)

6. बिजली के झटके से बचाने के लिए घरों में कौन-सी तार लगाई जाती है?-  अर्थिंग (Earthing) तार

7. शुष्क सेल (Dry Cell) में ऋणाग्र (Negative terminal) किस धातु से बना होता है?-  जस्ता (Zinc)

8. वह परिपथ जिसमें धारा के प्रवाह के लिए केवल एक मार्ग हो, क्या कहलाता है?-  श्रेणी परिपथ (Series Circuit)

9. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) का नियम किसने दिया?-  फैराडे (Michael Faraday)

10. यदि परिपथ में धारा शून्य हो जाए तो उसे क्या कहते हैं?- अपूर्ण परिपथ (Open Circuit)

11. किस धातु को "भविष्य की धातु" कहा जाता है? – टाइटेनियम

12. मनुष्य के शरीर का कौन-सा अंग बिना रक्त की आपूर्ति के कार्य करता है? – कॉर्निया (नेत्र का पारदर्शी भाग)

13. किस गैस को "हँसाने वाली गैस" कहा जाता है? – नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O)

14. बिजली गिरने पर कौन-सी गैस बनती है? – ओजोन (O₃)

15. किस विटामिन को "सनशाइन विटामिन" कहते हैं? – विटामिन D

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी|vigyan important questions 

16. मानव शरीर में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है? – ऑक्सीजन

17. किस ग्रह को "पृथ्वी की जुड़वां बहन" कहा जाता है? – शुक्र (Venus)

18. किस धातु को "तरल धातु" कहते हैं? – पारा (Mercury)

19. "ड्राई आइस" क्या है? – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)

20. परमाणु घड़ी किस सिद्धांत पर काम करती है? – सीज़ियम परमाणु के दोलन पर

21. किस यंत्र से भूकंप की तीव्रता मापी जाती है? – सिस्मोग्राफ

22. किस ग्रह को "लाल ग्रह" कहा जाता है? – मंगल (Mars)

23. विश्व का सबसे हल्का धातु कौन-सा है? – लिथियम (Lithium)

24. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी? – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

25. दूध को जमाने के लिए कौन-सा एंजाइम प्रयोग किया जाता है? – रेनिन

26. भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह कौन-सा था? – आर्यभट्ट

27. आकाशगंगा (Milky Way) किस प्रकार की गैलेक्सी है? – सर्पिल (Spiral Galaxy)

28. समुद्री जल को पीने योग्य बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? – डिसेलिनेशन (Desalination)

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

science one linear questions and answers|सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर Mp Police, REET,RAILWAY

science one linear questions and answers|सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर Mp Police, REET,RAILWAY आज की इस पोस्ट में हम  सामान्य विज्ञान (genera...

Popular post