भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति,कार्य एवं शक्तियां तथा प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|prime minister important questions
आज की इस पोस्ट में हम भारत के प्रधानमंत्री (prime minister) की नियुक्ति, कार्य एवं शक्तियां तथा प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने वाले हैं|ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है|
![]() |
Prime minister in hindi |
भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति|prime minister in hindi
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 में उल्लेख है कि देश का एक प्रधानमंत्री होगा, जिसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाएगा और भारत के लोगों द्वारा आम चुनाव के माध्यम से चुना जाएगा। इस प्रकार वह जनता का प्रतिनिधि है।
प्रधानमंत्री के कार्य एवं शक्तियां
* प्रधानमंत्री देश के राजनीतिक दल का नेता और संसद के बहुमत दल का नेता होता है और मंत्रिपरिषद का गठन करता है।
* वह विभिन्न मंत्रियों को प्रभार के वितरण का निर्णय लेता है और उनके मंत्रिमंडल में फेरबदल भी कर सकता है।
* वह मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता करता है और उसमें लिए गए निर्णयों को बदल सकता है।
* वह भारत के राष्ट्रपति को अपने मंत्रिमंडल से किसी मंत्री के इस्तीफे या हटाने के बारे में सुझाव दे सकता है।
भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर|prime minister important questions
1. किस अनुच्छेद के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी? –अनुच्छेद 752. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है? –राष्ट्रपति
3. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? –जवाहर लाल नेहरू
4. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री? –गुलज़ारी लाल नंदा
5. प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम अवधि तक रहने वाले प्रधानमंत्री कौन हैं? – गुलजारी लाल नंदा (13 दिन)
6. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है?– 25 वर्ष
7. नीति अयोग का अध्यक्ष कौन होता है? – प्रधानमंत्री
8. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे? – मोरारजी देसाई
9. लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है? – प्रधानमंत्री
10. वह प्रधानमंत्री जो एक भी दिन संसद नही गए? –चौधरी चरण सिंह
11. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है? – प्रधानमंत्री
12. वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं? –नरेंद्र मोदी
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य से संबंधित हैं? –गुजरात
14. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन है? – इंदिरा गांधी
15. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई? –ब्रिटेन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें