Competition exam, science, maths, general knowledge, motivational quotes, study materials, study zone

सोमवार, 5 सितंबर 2022

gk questions in hindi|सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 30 most gk questions with answers part-10

gk questions in hindi|सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 30 most gk questions with answers part-10

आज की इस पोस्ट में हम general knowledge (सामान्य ज्ञान) के gk one liner questions पढ़ने वाले हैं| ये सभी gk questions प्रतियोगी परीक्षाओं(mp police,mp patwari,reet,mptet, ssc, mppsc आदि) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है|

यदि किसी प्रश्न में doubt हो, तो comment करें| 

gk questions in hindi|सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 30 most gk questions with answers part-10
Gk questions

general knowledge in hindi|general knowledge questions

1."हर्षचरित" के लेखक कौन है? - बाणभट्ट

2.भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई? - 1951

3.प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई? - कृषि को

4.भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई? - 1 अप्रैल, 1935

5.विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है? - एशिया महाद्वीप

6.विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है? - ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप

7.सूचना का अधिकार किस वर्ष पास हुआ? - 2005

8.'सूचना का अधिकार' लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है? - तमिलनाडु

9.'मिड-डे-मील' प्रारंभ करने वाला पहला राज्य कौन सा है? - तमिलनाडु

10.'पंचायती राज' आरंभ करने वाला पहला राज्य कौन सा है? - राजस्थान

11.भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य कौन सा है? - आंध्र प्रदेश

12.भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था? – हड़प्पा

13.अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई? - 1961

14.हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है? - गोल

15.‘बाराबती स्टेडियम’ कहाँ स्थित है? – कटक  (ओडिशा राज्य)

general knowledge questions with answers|gk in hindi

16.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे? – ए.ओ. ह्यूम

17.काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? – व्योमेशचन्द्र बनर्जी

18.स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? – लॉर्ड माउन्टबेटन

19.‘शहीद-ए-आजम’ उपाधि से किसे सम्मानित किया गया? – भगत सिंह

20.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां है? – जिनेवा

21.WHO की स्थापना कब हुई थी? - 7 अप्रैल 1948

22. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? - 7 अप्रैल

23.विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहां स्थित है?- वाशिंगटन

24.रेड क्रॉस का मुख्यालय कहां स्थित है? - जिनेवा (1863)

25.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमती है?— पश्चिम से पूर्व की ओर

26.गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी? – विश्वामित्र

27.‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था? – बाल गंगाधर तिलक

28.भारतीय नौसेना में शामिल पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का नाम क्या है?- 'आईएनएस विक्रांत'

29.'आईएनएस विक्रांत' विमानवाहक पोत कहां बनकर तैयार हुआ है? - कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) 

30.नौसेना के पास पहले से ही एक विमानवाहक पोत है, उसका नाम क्या है? - आईएनएस विक्रमादित्य

Share:
Location: Sitamau, Madhya Pradesh 458990, India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

biology one liner question in hindi|जीव विज्ञान से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर

biology one liner question in hindi| जीव  विज्ञान से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर आज की इस पोस्ट में हम प्रतियोगी प...

Popular post