Mp board class 10 maths blueprint and reduced syllabus 2022-23|कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड गणित कम किया गया सिलेबस
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक समस्त विषयों की ब्लू-प्रिंट (blueprint) और कम की गई विषय वस्तु(reduced syllabus) की सूची जारी कर दी गई है|
इस पोस्ट में हम केवल class 10th maths reduced syllabus के बारे में पढ़ने वाले है|एमपी बोर्ड द्वारा जो टॉपिक सिलेबस में से कम किये गए हैं उनके बारे में आपको इस सत्र में नहीं पढना है|गणित में कौन से टॉपिक नहीं पढ़ना है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है|
![]() |
10th maths blueprint and reduced syllabus |
कक्षा 10वीं गणित कम किया गया कोर्स|class 10th mathematics reduced syllabus mp board in hindi
अध्याय - कम की गई विषय वस्तुअध्याय-2 (बहुपद) - बहुपदों के लिये विभाजन एल्गोरिथ्म
अध्याय-3 (दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म) - एक रैखिक समीकरण युग्म को हल करने की वज्र गुणन विधि
अध्याय-7 (निर्देशांक ज्यामिति) - त्रिभुज का क्षेत्रफल
अध्याय-11 (रचनाएँ) - संपूर्ण अध्याय
अध्याय-13 (पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन) - एक ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपांतरण, शंकु का छिन्नक
अध्याय-14 (सांख्यिकी) - संचयी बारंबारता बंटन का आलेखीय निरूपण
कक्षा दसवीं के सभी विषयों की blueprint या reduced syllabus के बारे में जानकारी चाहिए तो आप Madhya Pradesh Board of secondary Education (mpbse) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं|
Official website-Madhya Pradesh Board of secondary Education
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें