कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल|mp board supplementary exam date 2023
आज की इस पोस्ट में कक्षा 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा (purak Pariksha mp board) और 'रुक जाना नहीं योजना' के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिलने वाली है| इस पोस्ट में निम्न प्रश्नों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं-दसवीं और बारहवीं का पूरक परीक्षा फॉर्म कहां से भरे?, 10वीं और 12वीं के पूरक परीक्षा फॉर्म भरने में कितना शुल्क लगेगा?, कक्षा 10वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल,कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल, और अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 'रुक जाना नहीं योजना'|
![]() |
mp board purak pariksha 2023 |
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 25/05/2023 को जारी कर दिया गया है| एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 63.25% तथा कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा|
परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा 10वीं के दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र पूरक परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे तथा कक्षा 12वीं के केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र पूरक परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे|
हाईस्कूल(10th) की पूरक परीक्षा दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई तथा हायर सेकेंडरी(12th) की पूरक परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2023 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी| पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 30 जून 2023 से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किए जा सकेंगे|
10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा फॉर्म कहां से भरे|supplementary exam form
कक्षा 10वीं और 12वीं में पूरक पात्र विद्यार्थी स्वयं एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर अपने पूरक के विषय तथा रोल नम्बर की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं| आवेदन पत्र दिनांक 31 मई 2023 से एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भरे जाएंगे| आवेदन पत्र भरते समय अपना प्रवेश पत्र और ऑनलाइन निकाली हुई मार्कशीट अपने साथ अवश्य लेकर जाएं जिससे फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि ना हो|
पूरक परीक्षा फॉर्म भरने में कितना शुल्क लगेगा|mp board supplementary exam fees
हाईस्कूल(10th) तथा हायर सेकेंडरी(12th) पूरक परीक्षा पात्र विद्यार्थियों को प्रति विषय परीक्षा शुल्क 350 रुपए देने होंगे| इस परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त ऑनलाइन कियोस्क संचालक को 25 रुपए शुल्क देना होगा|
कक्षा 10वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल|mp board purak Pariksha time table
दिनांक विषय
18/07/2023(मंगलवार) - हिंदी
19/07/2023(बुधवार) - गणित
20/07/2023(गुरुवार) - उर्दू
21/07/2023(शुक्रवार) - सामाजिक विज्ञान
22/07/2023(शनिवार) - विज्ञान
24/07/2023(सोमवार) - अंग्रेजी
25/07/2023(मंगलवार) - संस्कृत
26/07/2023(बुधवार) - 1. मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
2. केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिये - पेंटिंग
3. केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये - संगीत
27/07/2023(गुरुवार) - NSQF( नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय
कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल|supplementary exam time table class 12th
दिनांक - विषय 17/07/2023(सोमवार) - हायर सेकेंडरी परीक्षा के समस्त विषय
रुक जाना नहीं योजना|ruk jana nahi yojna 2023
इस योजना के अंतर्गत वे विद्यार्थी जो कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे उन विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड से 'रुक जाना नहीं योजना' के अंतर्गत अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का एक और अवसर उपलब्ध है|कक्षा 10वीं और 12वीं में फेल हुए विद्यार्थी निराश ना हो और इस परीक्षा में सम्मिलित होकर अपना साल बचा सकते हैं|
कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए ruk jana nahi yojna last date 04/06/2023 है| जिन विषयों में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है उन विषयों के लिए 04 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर विजिट कर सकते हैं|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें