Charge of electrons, protons and neutrons|atom
परमाणु
परमाणु किसी भी पदार्थ की सबसे छोटी इकाई होती है | प्रत्येक परमाणु का एक सूक्ष्म धन आवेशित केंद्र होता है जिसे नाभिक कहा जाता है |परमाणु |
नाभिक के अंदर प्रोटॉन और न्यूट्रॉन उपस्थित होते हैं तथा इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं|
परमाणु(atoms) |
नाभिक के अंदर प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के युग्म को न्यूक्लिऑन कहा जाता है | प्रोटॉन के ऊपर धन आवेश, इलेक्ट्रॉन के ऊपर ऋण आवेश तथा न्यूट्रॉन के ऊपर कोई आवेश नहीं होता है |
किसी भी परमाणु में जितने प्रोटॉन होते हैं उतने ही इलेक्ट्रॉन होते हैं अतः परमाणु विद्युत रूपेण उदासीन होता है यदि परमाणु इलेक्ट्रॉन को त्यागता है या ग्रहण करता है तो धनायन या ऋण आयन का रूप ले लेता है|
Charge of electrons, protons and neutrons:
Charge of electrons = -1. 6×10^-19
Charge of protons = +1.6× 10^-19
Charge of neutrons = 0
इलेक्ट्रॉन,प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के आविष्कारक के नाम-
Trick- इजे पर नाचे
इ= इलेक्ट्रॉन जे= जे.जे. थॉमसन
प= प्रोटॉन र= रदरफोर्ड
ना= न्यूट्रॉन चे= चैडविक
आप हमसे यूट्यूब चैनल पर भी जुड़ सकते हैं|
YouTube channel study📚✏ zone- click here
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें