Class 12th physics prashan bank solution|प्रश्न बैंक सॉल्यूशन विद्युत आवेश तथा क्षेत्र 2 नम्बर के प्रश्न-उत्तर
आज की इस पोस्ट में हम भौतिक विज्ञान (physics) अध्याय-1 विद्युत आवेश तथा क्षेत्र के सभी 2 नम्बर के प्रश्नों के उत्तर पढ़ने वाले है|
यदि किसी प्रश्न में doubt हो तो comment करें|
Physics prashan bank class 12th |
फिजिक्स प्रश्न बैंक सॉल्यूशन कक्षा बारहवीं|class 12th physics question bank 2 marks question answer
1. आवेश का क्वांटीकरण किसे कहते हैं?
उत्तर- “प्रत्येक आवेशित पदार्थ पर आवेश की मात्रा एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश की मात्रा के पूर्ण गुणज में होती हैं|”
अतः किसी आवेशित पदार्थ पर आवेश की मात्रा
q = ± ne
जहाँ n = 1,2,3,4,... तथा e = 1.6×10^-19 कूलॉम|
2. आवेश की योज्यता किसे कहते हैं?
उत्तर- किसी भी निकाय में कुल आवेश उसमें उपस्थित सभी आवेशों के बीजीय योग के बराबर होता है|
3. आवेश संरक्षण किसे कहते हैं?
उत्तर- आवेश संरक्षण के सिद्धांत के अनुसार- “किसी पृथक्कृत निकाय का कुल आवेश नियत रहता है|”
दूसरे शब्दों में यदि कहें तो आवेश को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है| आवेश को केवल एक वस्तु से दूसरी वस्तु में स्थानांतरित किया जा सकता है|
4. विद्युत संबंधी कूलॉम का नियम लिखिए|
उत्तर- “किन्ही दो बिंदु आवेशों के मध्य लगने वाले आकर्षण या प्रतिकर्षण बल का मान उन आवेशों के परिमाणों के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है|”
5. आवेशों के अध्यारोपण का सिद्धांत लिखिए|
उत्तर- कई आवेशों द्वारा किसी अकेले आवेश पर आरोपित कुल बल प्रत्येक आवेश द्वारा उस अकेले आवेश पर आरोपित बल के सदिश के बराबर होता है|
6. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं काटती है?
उत्तर- दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटतीं, क्योंकि इस स्थिति में कटान बिंदु पर दो स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती है जो उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दो दिशाएं प्रदर्शित करेगी, जो असंभव है|
7. विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए|
उत्तर- विद्युत बल रेखाओं के गुण-
1. विद्युत क्षेत्र रेखाएँ धनावेश से प्रारंभ होकर ऋणावेश पर समाप्त होती है|
2. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को कभी नहीं काटतीं|
3. विद्युत क्षेत्र रेखाओं के किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी तीव्रता की दिशा को प्रदर्शित करती है|
8. विद्युत क्षेत्र की परिभाषा, मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए|
उत्तर- विद्युत क्षेत्र- किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जहां तक विद्युत बल का अनुभव किया जा सकता है विद्युत क्षेत्र कहलाता है|
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता - विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर स्थित एकांक धन आवेश जितने बल का अनुभव करता है उसे उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं|
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक = न्यूटन/कूलॉम
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र = [MLT-³A-¹]
9. विद्युत फ्लक्स किसे कहते हैं?
उत्तर- विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी क्षेत्रफल से अभिलम्बवत् गुजरने वाली कुल बल रेखाओं की संख्या को विद्युत फ्लक्स कहते हैं| इसे ΦE से प्रदर्शित करते हैं|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें